अमेरिका ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी, कहा- परमाणु हमला किया तो देंगे करारा जवाब

अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होनें कहा कि अमेरिका दक्षिण कोरिया को समर्थन देता रहेगा. उन्होंने कहा उत्तर कोरिया के किसी भी परमाणु हमले पर अमेरिका चुप नहीं बैठेगा

Advertisement
अमेरिका ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी, कहा- परमाणु हमला किया तो देंगे करारा जवाब

Admin

  • February 3, 2017 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सोल : अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होनें कहा कि अमेरिका दक्षिण कोरिया को समर्थन देता रहेगा. उन्होंने कहा उत्तर कोरिया के किसी भी परमाणु हमले पर अमेरिका चुप नहीं बैठेगा.
 
मौटिस जापान यात्रा पर जा रहे थे इससे पहले वे दक्षिण कोरिया में थे. ट्रंप प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी का यह पहला विदेश दौरा था. बता दें कि उत्तर कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण करता रहा है. उसके परमाणु कार्यक्रमों से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. 
 
 
मैटिस ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही. बता दें कि नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान जापान और दक्षिण कोरिया की धमकी देते हुए कहा था कि अगर वे आर्थिक सहायता नहीं बढ़ाएंगे तो अमेरिका वहां से अपने सैनिकों को हटा लेगा.
 
 
बता दें कि दक्षिण कोरिया की उत्तर कोरिया से सुरक्षा के लिए अमेरिका के 28500 और जापान की सुरक्षा के लिए 47000 अमेरिकी सैनिक वहां तैनात हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया के लोकतंत्र को बचाने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है.
 

Tags

Advertisement