Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 9 October  2018 Full Episode Written Update: प्रीता को हैं करण पर भरोसा

Kundali Bhagya 9 October  2018 Full Episode Written Update: प्रीता को हैं करण पर भरोसा

Kundali Bhagya 9 October  Full Episode Written Update: पृथ्वी राखी को ये विश्वास दिलाने की कोशीश करता है कि उसने ऋतविक को नही मारा है राखी भी ये मान लेती है कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा है. मोनिशा पूरे नशे में हैं जिसे देख प्रीता खुश हो जाती है. उसे विश्वास हो जाता है कि करण अब बेगुनाह साबित हो जाएगा.

Advertisement
Kundali Bhagya 9 October  Full Episode Written Update: preeta have full faith on karan
  • October 9, 2018 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 9 October  2018 Full Episode Written Update: 

9.30 सृष्टी  फोन टूट जाने से काफी परेशान हो जाती है. वो जोर जोर से रोने लगती है. ऋषभ उसे लेकर अकेले में ले जाता है और उसे समझाने की कोशीश करता है कि वो ना रोएं. वो सृष्टी को ऑनलाइन साइट में लगी सेल के बारे में बताता है जिसे सुन सृष्टी खुश हो जाती है. 

9.35 राखी पृथ्वी से बार बार पूछती है कि उसने ऋतविक जो की वेटर के भेष में था उसके साथ क्या किया. पृथ्वी कुछ नही बोलता है वो समझ ही नही पाता है कि वो क्या करे. वो बाहर चली जाता है. राखी उसके पीछे जाती है पृथ्वी समझ जाता है कि उसे कुछ ना कुछ उपाय लगाना पड़ेगा. वो राखी को कहता है कि इस वेटर को मिर्गी का दौरा पड़ा है वो कहता है कि वो कमरे में उसे जूते सूंघाने की कोशीश कर रहा था. 

9.40 राखी को पृथ्वी कहता है कि इस वेटर को करीना ने काफी डांटा है जिससे इसकी तबीयत खराब हो गई है. वहीं राखी भी पृथ्वी की बात पर विश्वास कर लेती है वो उसे कहती है कि उसे मिर्गी के दौरे को खत्म करने का इलाज पता है. वो वहां से चली जाती है. 

9.45 मोनिशा को शराब का नशा चढ़ता ही जाता है वो समझ नही पाती है की जब उसने शराब पी ही नही है तो उसे नशा क्यों हो रहा है तब उसे ख्याल आता है कि कैसे करण ने उसे कुछ पिलाया था वो सोचती है कि करण ने ही उसे कुछ मिला कर नशा दे दिया होगा. वही वो पृथ्वी को याद करती है लेकिन उसे पृथ्वी दिखाई नही देता है. 

9.50 मोनिशा पास बैठी शर्लिन की तरफ देखती है लेकिन वो भी अपने में ही होती है. शर्लिन भी सोचती है कि पृथ्वी कहां चला गया वो उसे ढ़ूढ़ने के लिये जाती है. समीर के पास ऋषभ का मैसेज आता है वो समीर को कहता है कि वो सृष्टी के साथ कमरे में आएं. समीर गुस्से में होता है क्योंकि उसे ऋषभ के लिये सृष्टी के मन में फीलिंग है ऐसा लग रहा होता है. 

9.55 दादी और महेश जी करीना को कहते हैं कि वो लड़ाई कर के माहौल खराब नही करे. वो कहते हैं कि आज की रात उन लोगो को मोनिशा का झूठ सामने लाना है वो कहते हैं कि उसे ऐसा नही करना चाहिये था जो करीना मान जाती है. करण प्रीता मोनिशा को देखकर खुश हो जाते हैं कि उसे नशा चढ़ा रहा है. प्रीता को खुश देखकर कहता है कि जो वो उसके लिये कर रही है. वो कोई अपना ही करता है. प्रीता उसे कहती है कि उसे पता है कि उसने कुछ नही किया है. इसलिये वो उसकी मदद कर रही है. करण प्रीता को गले लगा कर रोने लगता है. 

10. राखी दादी के पास आती है और जड़ी बूटी का डिब्बा लेकर आती है. वो पृथ्वी को कहती है कि इससे उसे वेटर को होश आ जाएगा. वहीं शर्लिन न लोगो को ढ़ूंढती हुई वहां आ जाती है. शर्लिन ऋतविक को वहां देखकर डर जाती है. 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=iWjgCMJJDJM

 

Tags

Advertisement