अनंतपुर. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से एक शर्मनांक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक सरपंच ने महिला की सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
खबर के अनुसार यह घटना तीन दिन पहले अनंतपुर जिले के जल्लीपल्ली गांव की है, लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि फिलहाल उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
खबर है कि आरोपी सरपंच नागराजू महिला की घर के सामने एक पानी की टंकी के निर्माण पर आपत्ति से नाराज था. साथ ही पीड़ित महिला सुधा ने ग्राम प्रधान से पानी की टंकी किसी दूसरे स्थान पर बनवाने का अनुरोध भी किया था.
वहीं सामने आए इस वीडियो में आरोपी सरपंच सार्वजनिक रूप से सुधा नाम की महिला को पीट रहा है. वो उसे बेरहमी से जमीन पर गिर जाने के बाद भी बार- बार लात मार रहा है. इस मामले में महिला और उसके भाई ने आरोप लगाया है कि नागराजू और एक दूसरे स्थानीय तेदेपा नेता चंद्रा ने उसकी पिटाई की है.