Advertisement

फैमिली गुरु: मां शैलपुत्री को प्रसन्न करने वाला बीजमंत्र

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने मां शैलपुत्री को प्रसन्न करने वाला मंत्र बताया है. इस मंत्र के जाप से आपकी health में improvement होगा. वहीं मां ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. मां हर संकट को करेंगी दूर देवी ब्रह्मचारिणी जी की पूजा के लिए सबसे पहले माता की फूल, अक्षत, रोली, चंदन, से पूजा करें उन्हें दूध, दही, चीनी. गंगाजल और शहद से स्नान करायें

Advertisement
family guru: This mantra will bless you and your family this Navratri
  • October 9, 2018 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां शैलपुत्री और मां ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. ऐसे में जय मदान को मां को प्रसन्न करने के मंत्र बताया है. नवरात्री में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा होती है और पहला दिन होता है मां शैलपुत्री का है कल से नवरात्र शुरु हैं ऐसे इस मंत्र का जाप करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. “ऊँ हृीं श्री शैलपुत्री दुर्गाय नमः” आपको कल कलश स्थापना के बाद इस मंत्र का एक माला जाप करना है. इस मंत्र के जाप से आपकी health में improvement होगा. मां शैलपुत्री भय दूर करती हैं ब्रह्मचारिणी : ह्रीं श्री अम्बिकायै नम:

मां ब्रह्मचारिणी. संयम, त्याग और ज्ञान बढ़ाने के लिए दूसरे नवरात्र पर माता ब्रह्मचारिणी के स्वरूप की पूजा होती है. ब्रह्मचारिणी देवी अपने पिछले जन्म में माँ पार्वती के रूप में थीं शिवजी को पाने के लिए उन्होंने पहले 1000 साल तक सिर्फ फल खाए और अगले 3000 साल तक सिर्फ पेड़ों से गिरी पत्तियां खाईं, इस कड़ी तपस्या के कारण वो ब्रह्मचारिणी कहलाई.

देवी ब्रह्मचारिणी जी की पूजा के लिए सबसे पहले माता की फूल, अक्षत, रोली, चंदन, से पूजा करें उन्हें दूध, दही, चीनी. गंगाजल और शहद से स्नान करायें. देवी को प्रसाद चढ़ाएं. प्रसाद के बाद आचमन और फिर पान, सुपारी भेंट कर इनकी प्रदक्षिणा करें. देवी की पूजा करते समय सबसे पहले हाथों में एक फूल लेकर प्रार्थना करें- कैसे. करनी है प्रार्थना मंत्र बता रही हूं नोट करिए इधाना कदपद्माभ्याममक्षमालाक कमण्डलु देवी प्रसिदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्त्मा फिर उन्हे तरह तरह के फूल, अक्षत, कुमकुम, सिन्दुर, चढ़ाएं. देवी को कमल का फूल बेहद प्रिय होते हैं इसलिए उन्हे कमलके फूल की ला पहनायें, घी और कपूर मिलाकर देवी की आरती करें

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय इस नवरात्रि दूर कर देंगे हर संकट

फैमिली गुरु : शारदीय नवरात्रि में इन नियमों को भूलकर भी न तोड़ें

Tags

Advertisement