Amazon Great Indian Festival Sale: त्योहारों के इस मौसम में 10 अक्टूबर से ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' सेल शुरू होने जा रही है. कब, कहां और कैसे आप इस सेल में हजारों प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए नीचें पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्लीः Amazon Great Indian Festival Sale: त्योहारों के इस मौसम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 10 अक्टूबर से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है तो वहीं ग्राहकों का इंतजार कर रहे बाजार भी सक्रिय हो गए हैं. ई-कॉमर्स बाजार यानी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स की बात करें तो 10 अक्टूबर से अमेजन, फ्लिपकार्ट, मंत्रा, जबोंग, स्नैपडील जैसी तमाम कंपनियां फेस्टिवल ऑफर्स के नाम पर वार्षिक सेल शुरू करने जा रही हैं. दिग्गज कंपनी अमेजन पर भी 10 अक्टूबर से ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल शुरू हो रही है. कब, कहां और कैसे अमेजन की इस सेल में आप हजारों प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपयों की छूट पा सकते हैं, जानें इससे जुड़ी हर एक डिटेल.
10 अक्टूबर से त्योहारों की शुरूआत होते ही ऑनलाइन बाजार पर कब्जा जमाने के लिए सभी ई-कॉमर्स कंपनियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी. इस सेल में किफायती दामों में सामान खरीदने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकते हैं या फिर आप अमेजन की ऐप डाउनलोड कर कंपनी की ओर से दिए जा रहे हजारों प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी के प्राइम मेंबर्स के लिए सेल एक दिन पहले शुरू हो चुकी है. प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी इस बार इलेक्ट्रोनिक्स सामानों पर हेवी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जैसे अमेजन स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus के फ्लैगशिप फोन वनप्लस-6 पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. विशेष बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर अलग से छूट दी जा रही है.
आईफोन एक्स पर कंपनी सबसे ज्यादा 21,901 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. 91900 रुपये वाला यह फोन आपको इस सेल में सिर्फ 69,999 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने इस बार अपने ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई और डेबिट कार्ड पर भी फोन खरीदने की सुविधा दी है. फ्रिज, एलईडी, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, वॉटर प्यूरिफायर, कपड़े, जूते, एसेसरीज़ समेत हर रोज इस्तेमाल होने वाले हजारों प्रोडक्ट्स पर कंपनी इस बार बंपर छूट दे रही है. अमेजन इस सेल को लेकर काफी उत्साहित है. कंपनी इसे सोशल मीडिया से लेकर हर मीडियम पर काफी प्रमोट कर रही है. माना जा रहा है कि दिवाली के मौके पर कंपनी एक बार फिर आकर्षक ऑफर्स लेकर ग्राहकों के बीच उतरेगी. अमेजन के अधिकारियों ने बताया कि उनकी इस सेल में ग्राहकों को समय-समय पर अलग से भी डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके लिए यूजर्स अगर अपने फोन में अमेजन की ऐप डाउनलोड करेंगे तो उनको फायदा मिलेगा.
Getting them has never been easier! Grab the best deals on the most coveted mobile phones right here:https://t.co/P97wwDODv0…#AmazonGreatIndianFestival pic.twitter.com/xnJr73BYxP
— Amazon India (@amazonIN) October 9, 2018
Get your click list ready and mark your calendar. #AmazonGreatIndianFestival starts from 10th-15th October. Get exciting deals and offers on the latest fashion, mobiles, home appliances and more. Ab khushiyon ke beech budget nahi aayega. pic.twitter.com/EQ1xiYCt31
— Amazon India (@amazonIN) October 5, 2018