नई दिल्ली : ना कभी उनकी जेब खाली होती और ना कभी उनके शौक खत्म होते. अगर दिल्ली पुलिस ने रानी वाले लुटेरों को गिरफ्तार ना किया होता. जी हां, दिल्ली पुलिस ने शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो बीते करीब 3 साल में ढाई सौ से ज्यादा लूट की वारदात अंजाम दे चुके थे. वो कब आते थे और कब लूटकर चले जाते थे, किसी को पता तक नहीं चलता, लेकिन लुटेरों की एक गलती ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
आरोपियों ने पुलिस के सामने 250 से ज्यादा लूट की वारदात अंजाम देने की बात कबूल की है और तमाम वारदात आरोपियों ने अय्याशी के लिए अंजाम दी थी, क्योंकि इन्हें ना केवल गर्लफ्रेंड बनाने का शौक था बल्कि हर हफ्ते नई गर्लफ्रेंड की तलाश करते थे. लड़कियों की इंप्रेस करने के लिए आरोपियों ने स्टंट को जरिया बनाया था, जिसके वीडियो यूट्यूब पर अपलोड़ भी करते थे.
राहुल और उसका दोस्त जुर्म की दुनिया के पुराने खिलाड़ी थे. खिलाड़ी भी ऐसे जो वारदात करने के बावजूद खुले घूमते थे, लेकिन दोनों के गुनहगार बनने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. जी हां, दोनों ऐसे लुटेरे थे जिन्होंने वारदात से पहले खूब प्रैक्टिस की, इसके बाद जुर्म की दुनिया में उतर गए और जब गिरफ्त में आए तो सिर पर 250 से ज्यादा लूट का इल्जाम था.
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.