अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ बोले- हमारे पास टेस्ट खिलाड़ियों की कमी नहीं, लाल गेंद से प्रैक्टिस करना जरूरी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वनडे खेलने के लिए टीम के पास काफी गहराई है. द्रविड़ ने ये भी कहा कि भारत के पास टेस्ट मैच खेलने के लिए भी बहुत सी प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि हम लाल गेंद के साथ ज्यादा अभ्यास नहीं करते इसलिए भारत का कोई बल्लेबाज टेस्ट मैच में खास सफल नहीं होता. टेस्ट में सफल होने के लिए लाल गेंद से प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है.

Advertisement
अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ बोले- हमारे पास टेस्ट खिलाड़ियों की कमी नहीं, लाल गेंद से प्रैक्टिस करना जरूरी

Aanchal Pandey

  • October 9, 2018 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट मैच को लेकर बयान दिया है. द्रविड़ का कहना है लाल गेंद से अभ्यास की कमी के चलते भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाते उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये नहीं भारत में लाल गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों में प्रतिभा की कमी है.वनडे मैचों की बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत के पास सफेद गेंद खेलने के लिए बल्लेबाजी में बहुत गहराई है.

हाल ही में इंग्लैंड दौर पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बात करते हुए अंडर 19  टीम के कोच राहूल द्रविड़ ने कहा, सफेद गेंद से लगातार अभ्यास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अंडर 19 और ए टीम के स्तर पर इसे कड़ाई से लागू कर और अधिक मजबूत बनाया जाए और यो सुनिश्चित करें कि हर साल खिलाड़ियों को मौका दिया जाए.

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए ये अच्छा रास्ता है. उन्होंने कहा कि मैं निश्चित ही अनुभव करता हूं कि हमारे पास सफेद गेंद खेलने के लिए बहुत गहराई है. वहीं लाल गेंद खेलने के लिए हमारे पास प्रतिभा है और इसके अलावा अच्छा बैकअप है. द्रविड़ ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मुझे फर्स्ट क्लास क्रिकेट का काफी लाभ मिला, अगर विदेशी दौरा करने से पहले टीम कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेले तो इसका फायदा टीम को मिलेगा इसमें कोई शक नहीं है.

टीम चयन विवाद में कूदे पूर्व विकेटकीपर सैय्यद किरमानी, कहा- चयनकर्ता नहीं विराट कोहली और रवि शास्त्री चुनते हैं टीम

मुरली विजय और शिखर धवन के चयन मामले में भारतीय टीम प्रबंधन नाराज

Tags

Advertisement