मोदी पर कमेंट पड़ा महंगा, कविता पर गंदी टिप्पणियों की बाढ़

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के #SelfieWithDaughter पर सवाल उठाने पर सीपीआई (एमएल) नेता और महिला अधिकार कार्यकर्ता कविता कृष्णन को ट्विटर पर आलोचना का शिकार होना पड़ा. कविता ने रविवार शाम पीएम मोदी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था जिसके बाद से ट्विटर पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और गंदी गालियां भी दी. 

Advertisement
मोदी पर कमेंट पड़ा महंगा, कविता पर गंदी टिप्पणियों की बाढ़

Admin

  • June 29, 2015 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के #SelfieWithDaughter पर सवाल उठाने पर सीपीआई (एमएल) नेता और महिला अधिकार कार्यकर्ता कविता कृष्णन को ट्विटर पर आलोचना का शिकार होना पड़ा. कविता ने रविवार शाम पीएम मोदी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था जिसके बाद से ट्विटर पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और गंदी गालियां भी दी. 

रविवार को मोदी ने देश की जनता से ‘मन की बात’ की थी, जिसमें उन्होंने हरियाणा में चलाई गई #SelfieWithDaughter की मुहिम की तारीफ की थी. पीएम ने आग्रह किया था कि सभी  #SelfieWithDaughter के साथ तस्वीरें पोस्ट करें. इस बात को लेकर कृष्णन ने पीएम पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘Lame Duck (असमर्थ/अयोग्य) प्रधानमंत्री के साथ बेटी की सेल्फी शेयर करने से पहले सावधान रहें. बेटियों का पीछा करने का रेकॉर्ड रहा है उनका.’ 

इसके बाद ट्विटर पर उन्हें जमकर भला-बुरा कहा गया. ऐसा करने वालों में बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ भी शामिल रहे. आलोक नाथ ने कविता कृष्णन को लेकर किए गए ट्वीट में ‘jail the bitch’ लिखा. हालांकि, भारी आलोचना के बाद आलोक नाथ ने ट्विट को हटा दिया. 

 

Tags

Advertisement