मोदी सरकार ने राजनीतिक पार्टियों के चुनावी चंदे पर कैंची चलाने का एलान कर दिया है. बजट में कहा गया है कि अब कोई भी पार्टी 2 हजार से ज्यादा का चंदा कैश में नहीं ले सकती. यानी कैश में चंदे पर 90 परसेंट की कटौती, जबकि राजनीतिक पार्टियों को 80-90 परसेंट चंदा बेनामी लोगों से कैश में ही मिलता है.