Air Force Result 2018: भारतीय वायुसेना ने एयरमेन भर्ती 02/2019 के तहत आयोजित एयरमेन चयन परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परिणाम की जांच करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है.
नई दिल्ली. Indian Air Force: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने एयरमेन के चयन के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा का नतीजा घोषित कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर केन्द्रीय एयरमेन चयन बोर्ड (सीएएसबी) द्वारा एयरमेन भर्ती (एसटीएआर) के लिए अनुसूचित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर या परीक्षा रोल नंबर का उपयोग कर अपना परिणाम देख सकते हैं.
कृपया ध्यान दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर भारी ट्रैफ़िक के कारण अभी रिजल्ट नहीं खुल रहा है. उम्मीदवारों को थोड़ी देर के बाद अपने परिणामों की जांच करने की सलाह दी जाती है. अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं. उम्मीदवार टैब के तहत पृष्ठ पर लॉग-इन करें. वायुसेना 02/2019 स्टार परिणाम 2018 की जांच के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
अपना परिणाम देखने के लिए पंजीकरण संख्या और अन्य जानकारी दर्ज करें. चरण II के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रदान की जाती है. इससे पहले आईएएफ ने ग्रुप ‘एक्स’ और ‘वाई’ ट्रेडों में एयरमेन भर्ती के लिए अविवाहित पुरुषों से आवेदन आमंत्रित किए थे. भर्ती रैली इस साल 3 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित की गई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=h9xpOPZwNYc
https://www.youtube.com/watch?v=ZlDy-W70z0U
https://www.youtube.com/watch?v=uuGdzdRMx7s