Advertisement
  • होम
  • खेल
  • खुद की गेंदबाजी पर कमेंट्री कर खुद के मजे लेते कुलदीप यादव का वीडियो वायरल

खुद की गेंदबाजी पर कमेंट्री कर खुद के मजे लेते कुलदीप यादव का वीडियो वायरल

टीम इंडिया के चाइनामेन बॉलर कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंदबाजी कमेंट्री की है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में 5 विकेट लिए थे. इसी अवसर पर कुलदीप यादव ने ये कमेंट्री की. कुलदीप यादव ने कमेंट्री के दौरान अपनी बॉलिंग की खूब प्रशंसा की.

Advertisement
Team India left arm chinaman bowler Kuldeep Yadav did commentary on his own bowling after taking 5 wicket haul against West Indies
  • October 9, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के चाइनामेन बॉलर कुलदीप यादव इन दिनों कमेंट्री में भी हाथ आजमाने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा ही वीडियो आया है जिसमें वह मैच की कमेन्टरी करने का प्रयास कर रहे. मजेदार बात ये है उन्होंने ये कमेन्टरी अपनी ही बॉलिंग पर की है. कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट लेने के बाद ये कमेन्टरी की.

हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए. कुल यादव को ये विकेट वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिले थे. कुलदीप के टेस्ट करियर में यह पहली बार हुआ है जब उन्होंने मैच की पारी में 5 विकेट लिए हों. इसके बाद कुलदीप यादव ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी बॉलिंग पर लिए गए सभी पांचों विकेट की कमेंट्री कर रहे हैं.

हालांकि कमेंट्री करते वक्त कुलदीप यादव पूरे धारा प्रवाह से बोल नहीं पा रहे हैं उन्हें कमेन्टरी करते वक्त कई बार रुकना पड़ता है. उस समय ये बहुत रोचक लगता है कि जब वह कमेन्टरी करते वक्त कहते हैं कि कुलदीप यादव की गेंद पर ऋषभ पंत ने बहुत ही शानदार स्टंपिंग की. इसके अलावा कुलदीप यादव वीडियो में अपनी ही बॉलिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि बाद में खुद कुलदीप यादव ने इस बात को स्वीकार किया कि कमेंट्री करना इतना आसान काम नहीं है.

मुरली विजय और शिखर धवन के चयन मामले में भारतीय टीम प्रबंधन नाराज

Matthew Hayden Injury: जोंटी रोड्स ने उड़ाया मैथ्यू हेडन की चोट का मजाक, बोले- खोपड़ी पर चिपक गया तमिलनाडु का नक्शा

Tags

Advertisement