#MeToo Alok Nath Social Media Reaction: लेखिका और प्रोड्यूसर रहीं विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद आलोक नाथ के संस्कारी बाबूजी की छवि पर बट्टा लग गया है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. #MeToo Alok Nath Social Media Reaction: #MeToo कैंपेन की गूंज इस दिनों बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में गूंज रही है. एक्ट्रेस अपने साथ हुए शारीरिक शोषण की आवाज को खुलकर सामने रख रही हैं. नाना पाटेकर, चेतन भगत, रजत कपूर, कैलाश खेर, विकास बहल, बिग बॉस के कंटेस्टेट रहे जुल्फी सईद का नाम इस #Metoo कैंपेन में आ चुका है. वहीं टीवी के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर पूर्व लेखिका और प्रोड्यूसर रहीं विनता नंदा ने टीवी के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया है. आलोक नाथ पर लगे इस आरोप के बाद संस्कारी बाबूजी की छवि धूमिल हो गई है और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आवाज उठ गई है.
सोशल मीडिया पर आलोक नाथ की संस्कारी बाबूजी की छवि की धज्जिया उड़ गई हैं. विनता नंदा के आरोप के बाद आलोक नाथ को लोग जेल भेजने की मांग कर रहे हैं. बता दें आलोक नाथ ने खुद पर लगे इस आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि, मैं ना ही इस बात से इंकार करता हूं ना ही स्वीकार कर रहा हूं. ये घटना हुई है पर मैं उसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं बल्कि कोई और हैं.
बता दें #Metoo कैंपेन के बाद एक के बाद एक कई बड़े शरीफजादों के काले चेहरे से पर्दा उठ रहा है. तनुश्री दत्ता ने जो हिम्मत दिखाई है उसके बाद कई और नाम से भी पर्दा उठ गया है. चेतन भगत और रजत कपूर ने अपने गुनाहों को स्वीकार करते हुए माफी मांग ली है. अब देखना होगा इस #MeToo कैंपेन में और कितने नाम और बेनकाब होते हैं.
#AlokNath has passed lewd comments on me and other girls for quite some time on Twitter…i thought buddha tharki hai..but he turns out to be a bloody rapist !
Sick !— Komal (@Komal_Indian) October 9, 2018
https://twitter.com/DilliDurAst/status/1049535643779559424
In the #AlokNath case, the joke is on us. This man had a field day raping women and destroying their careers, while we happily bestowed the ‘sanskari’ tag on him. If he was a bonafide piece of shit, we were ignorant morons.
— Megha Nayar (@meghasnatter) October 9, 2018
Now that we know #AlokNath is a fucking rapist I quote the man himself – "Jail the bitch!"
— Sangita (@Sanginamby) October 9, 2018
This monster #AlokNath should be jailed and the keys should be thrown away. I pity any family that he has. To be related to a monster of this level. @vintananda be strong and and I pray for peace and vindication after this nightmare for you. https://t.co/ZDmgDfEaPb
— Shobha Sant (@ShobhaIyerSant) October 9, 2018
this filth #aloknath should be in jail . https://t.co/FszSOuH9SA
— Richa Lakhera (@RICHA_LAKHERA) October 8, 2018
So #Aloknath was not acting in Sonu Ke Titu ki Sweety… that's his real persona..😂😂😂
— बींदनी गोलगप्पा🤓 (@Golgappa_09) October 8, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=4INJuYahZxM