लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सीएम अखिलेश यादव राज्य के कई क्षेत्रों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. आज मुजफ्फरनगर के खतौली में अखिलेश यादव ने चुनावी रैली में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला.
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री गुजरात से पलायन करके यूपी आए और यहां दिल्ली चले गए.’
बजट के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने केवल बातें ही कही थी अच्छे दिनों की, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. उन्होंने कहा, ‘BJP के किसी भी बजट से अच्छे दिन नहीं आए.’
नोटबंदी के मुद्दे पर भी यूपी सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वाले ही कालेधन के मामले में सबसे ज्यादा चालू हैं. उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के बाद बैंक की कतारों में कई लोगों की मौत हो गई.’
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी.