नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज पंजाब में कई क्षेत्रों में रैलियां कर रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के संगरूर में आज जनसभा में कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो पंजाब के किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पंजाब को नशा मुक्त करके दिखाएगी और इसके लिए कड़ा कानून लाया जाएगा.
यहां पढ़ें क्या कहा राहुल गांधी ने
– हमारा पहला काम चिट्टे (ड्रग्स) को पंजाब से हमेशा के लिए मिटाना होगा
– पंजाब में जो भी सरकार आए वह सिर्फ ‘तेरे’ के लिए काम करे, ‘मेरे’ लिए नहीं. मौजूदा सरकार सिर्फ ‘मेरे’ लिए काम कर रही है.
– गुरुनानक तेरा-तेरा कहते थे, अकाली मेरा-मेरा कहते हैं
– पंजाब में हर परिवार को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी.
– कैंसर के इलाज के लिए पंजाब में अस्पताल बनाए जाएंगे
– कांग्रेस ही वह पार्टी है जो सबको एक साथ लेकर-मिलाकर आगे जा सकती है
– आपका जो कर्ज माफ करना है वह हम कर के दिखाएंगे
– जिन शक्तियों की वजह से पंजाब का बुरा हाल हुआ वही बुरी शक्तियां फिर खड़ी हो रहीं हैं
– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब की बुरी शक्तियों का साथ दे रहे हैं