KPL T20 Season 5: केपीएल सीजन 5 में गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर ALFA (GZB) और CRIC IT (KPL) के बीच लो स्कोरिंग मैच खेला गया. इस मुकाबले को अल्फा (गाजियाबाद) ने 10 रनों से अपने नाम किया. अल्फा(गाजियाबाद) की तरफ से विक्की जॉडन ने 3.3 ओवर में 8 रन देकर पांच विकेट झटके.
नोएडाः कॉर्पोरेट कंपनियों के बीच खेले जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट क्रिकेट कनेक्टर्स कार्पोरेट प्रीमियर लीग (केपीएल) के सीजन 5 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट में इस बार 48 टीमें हिस्सा ले रही हैं. केपीएल सीजन 5 में 7 अक्टूबर को गाजियाबाद के मोहन मेकिनंस ग्राउंड पर ALFA (GZB) और CRIC IT (KPL) के बीच लो स्कोरिंग मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को अल्फा (गाजियाबाद) ने 10 रनों से जीता.
इस मुकाबले में अल्फा(गाजियाबाद) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ALFA (GZB) ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए. अल्फा(गाजियाबाद) की तरफ से शोबित ने 18, रोहित मलिक ने 13, नवीन चौधरी ने 05, जावेद अली ने 27, हेमंत सोलंकी ने 09, जबकि अभिषेक गिल 00 और अभिषेक सिंह 14 रनों पर नाबाद लौटे.क्रिक आईटी की तरफ से सुमित और अरविंद ने 2-2 विकेट झटके, वहीं कमल और नीरज के हाथ 1-1 सफलता लगी.
97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CRIC IT (KPL) की टीम 19.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 86 रनों पर सिमट गई. अल्फा(गाजियाबाद) की तरफ से विक्की जॉडन ने 3.3 ओवर में 8 रन देकर पांच विकेट झटके. वहीं नितिन और जावेद ने 2-2 विकेट झटके. वहीं अभिषेक गिल ने एक विकेट हासिल किया. शानदार गेंदबाजी के लिए विक्की को मैन ऑफ दे मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
KPL T20 Season 5: आशु वॉरियर्स ने रॉयल हॉक्स को 24 रनों से दी शिकस्त
KPL T20 Season 5: कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने ZEAL (TPL) को 63 रनों से हराया