KPL T20 Season 5: केपीएल सीजन 5 में गौर स्टेडियम नोएडा में आशु वॉरियर्स और रॉयल हॉक्स के बीच टी-20 मैच खेला गया. इस मुकाबले को आशु वॉरियर्स ने 24 रनों से अपने नाम किया. इस मुकाबले में अनिश श्रीवास्तव को गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
नोएडाः नोएडा के कॉर्पोरेट कंपनियों के बीच खेले जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट क्रिकेट कनेक्टर्स कार्पोरेट प्रीमियर लीग (केपीएल) के सीजन 5 की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में इस बार 48 टीमें भाग ले रही हैं. केपीएल सीजन 5 में 6 अक्टूबर को गौर स्टेडियम नोएडा में आशु वॉरियर्स और रॉयल हॉक्स के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया. इस मैच को आशु वॉरियर्स ने 24 रनों से अपने नाम किया.
इस मैच में आशु वॉरियर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बैटिंग करते हुए आशु वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. आलोक ने 35, सैंडी ने 2, रवि सिंह ने 19, शिवम त्रिपाठी ने 08, अनिश श्रीवास्तव ने 29, शहजल ने 11, संदीप नेगी ने 08, पीयूष ने 00, जबकि मदन 03 और अतुल 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल हॉक्स की टीम 19 ओवर में 122 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही आशु वॉरियर्स ने 24 रनों से मुकाबला जीत लिया. आशु वॉरियर्स की तरफ से पियूष ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके, जबकि अविंद और अतुल ने 2-2 विकेट हासिल किए, अनिश ने भी एक विकेट हासिल किया. इस मुकाबले में अनिश श्रीवास्तव को गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
KPL T20 Season 5: कॉनेक्ट एकेडमी एंड एजुकेशन ने ZEAL (TPL) को 63 रनों से हराया