Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु : शारदीय नवरात्रि में इन नियमों को भूलकर भी न तोड़ें

फैमिली गुरु : शारदीय नवरात्रि में इन नियमों को भूलकर भी न तोड़ें

शारदीय नवरात्रि 2018 में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा की पूजा पाठ नियम व तौर तरीकें के साथ करना होता है. नवरात्रों में आप कुछ नियमों का पालन करते हैं तो आपको माँ की विशेष कृपा प्राप्त होगी और आपके व्रत का फल भी आपको जरुर मिलेगा. जानिए क्या हैं वह तरीकें जिनसे आप मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं.

Advertisement
Good luck tips
  • October 8, 2018 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साल भर में 4 नवरात्रि पड़ते हैं, चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में शारदीय नवरात्रि 2018 मनाए जाते हैं जिसके दंसवे दिन दशहरा त्योहार मनाया जाता है. हर नवरात्रि में सभी नियम कायदों के अनुसार ही पूजा की जाती है. नवरात्रों में आप कुछ नियमों का पालन करते हैं तो आपको माँ की विशेष कृपा प्राप्त होगी और आपके व्रत का फल भी आपको जरुर मिलेगा. जानिए क्या हैं वह तरीकें जिनसे आप मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं.

• घर में अपने पूजा का जगह को अच्छी तरह साफ़ कर लें.
• रोज सुबह नहाएं.
• नहाने के बाद हर दिन साफ कपड़े पहनें, एक बार पहने हुए कपड़े avoid करें

• माँ को भोग लगाकर ही कुछ खाएं.
• प्याज़, लहसुन, कड़वी, खट्टी या तामसिक चीज़े avoid करें
• नौ दिन लगातार गाय, मंदिर और छोटी कन्या के लिए थोड़ा सा portion भोजन का जरूर निकालें और उन्हें दें.
• कोशिश करें कि नौ दिन घर में अखंड जोत जले। इस दौरान, घर के अंदर किसी न किसी सदस्य का रहना जरूरी है, मतलब बाहर से ताला लगाना नही पड़े
चलिए अब आपको बताती हूं कि आपको क्या नहीं करना है.
• नवरात्रों में नाखुन न काटें.

• बाल कटवाना भी avoid करें.

• माँ के आगे जो भी दीया जलाएं उसे अपने आप बुझने न दें, पूजा करने के बाद किसी फूल इत्यादि से उसे खुद बुझा दें
• पूजा room की dusting न करें .

• ब्रह्मचर्य का पालन करें.

Shardiya Navratri 2018: इस नवरात्रि में नौ दिन तक करें इन मंत्रों का उच्चारण, होंगे मालामाल

Mahalaya 2018: जाने क्यों महालया पर्व का बंगाली समुदाय में है खास महत्व

Tags

Advertisement