Matthew Hayden Injury: क्वींसलैंड में सर्फिंग के दौरान मैथ्यू हेडन के सिर और गले में चोट लग गई है. मैथ्यू हेडन ने इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स को दी और उनका शुक्रिया अदा किया. हेडन के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर जोंटी रोड्स ने मजाकिया अंदाज में तंज कसा.
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन घायल हो गए हैं. दरअसल क्वींसलैंड में सर्फिंग के दौरान मैथ्यू हेडन के सिर और गले में चोट लग गई है. मैथ्यू हेडन के साथ उनका बेटा भी सर्फिंग कर रहा था. सर्फिंग के दौरान मैथ्यू हेडन ने अपना बैलेंस गवां दिया जिस कारण वह सिर के बल ही गिर गए. इस दौरान उनके सिर और गर्दन पर चोट लग गई. मैथ्यू हेडन के गले के नीचे फ्रेक्चर हो गया है और इसके साथ ही सिर में भी चोट आई है.
इस बारे में पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सभी के सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. अब मैं धीरे-धीरे रिकवरी की तरफ बढ़ रहा हूं. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा मैथ्यू हेडन यह क्या आपने तमिलनाडु तट का नक्शा आप अपने माथे पर पहना हुआ है? तुमने कर दिखाया दोस्त!!! कुछ टैटू बनवाकर इसके लिए आसान रास्ता इस्तेमाल करते हैं.
क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक माना जाता था. वह जब क्रीज पर होते थे तो विरोधी टीम के पसीने छूट जाते थे. एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी को दुनिया की सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी समझा जाता था. हेडन ने 103 टेस्ट मैचों में 30 शतकों की सहायता से 8625 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 29 अर्धशतक भी मारे. वहीं 161 वन डे मैचों में उन्होंने 6123 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं.
https://www.instagram.com/p/BooQT4wgIz4/?taken-by=haydos359
https://www.instagram.com/p/BokSUw_gsA4/?taken-by=haydos359
शोएब अख्तर ने खुद को बताया क्रिकेट का डॉन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- भूल गए सचिन तेंदुलकर के छक्के
ICC ODI rankings: भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर
https://youtu.be/v3ObiubW0T0