Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Durga Puja 2018: वेस्ट बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर सेक्स वर्करों के सम्मान में बनाया गया स्ट्रीट आर्ट

Durga Puja 2018: वेस्ट बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर सेक्स वर्करों के सम्मान में बनाया गया स्ट्रीट आर्ट

वेस्ट बंगाल के कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई हैं. ऐसे में राजधानी के एक इलाके में दुर्गा पूजा के पंडाल के बाहर 300 फीट लंबी स्ट्रीट आर्ट की गई है जो रेडलाइट एरिया सोनागाछी में रहने वालीं सैकड़ों सेक्स वर्करों के लिए समर्पित की गई है.

Advertisement
Durga Puja 2018: वेस्ट बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर सेक्स वर्करों के सम्मान में बनाया गया स्ट्रीट आर्ट
  • October 8, 2018 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. दुर्गा पूजा में ज्यादा समय नहीं बाकी है. ऐसे में वेस्ट बंगाल के कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच खबर आई है कि कोलकाता के अहीरीटोला इलाके में सोनागाछी रेडलाइट की सेक्स वर्करों के लिए 300 फीट लंबी स्ट्रीट आर्ट समर्पित की गई है. इस कला के जरिए सेक्स वर्करों की कहानियों को दर्शाया गया है. दुर्गा पूजा की तैयारियों के दौरान सेक्स वर्करों के लिए की गई इस अनूठी पहले से उन्हें भी काफी खुशी मिली है.

सेक्स वर्कर फॉरम की एक मेंबर काजोल बोस इस बारे में कहती हैं कि हमे बहुत खुशी है कि लोग हमारे लिए इतना सोच रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम भी मां दुर्गा की तरह महिला हैं और इस समाज का हिस्सा हैं. इस पहल से हम सभी लोगों के बीच घुल सकेंगे. इस कला के निरावरण के दौरान जब कमिटी मेंबर्स ने देखा तो उन्हें काफी खुशी मिली. जिसके बाद महिलाओं ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए ‘ढक’ (ड्रम) की बीट पर सुंदर नृत्य भी पेश किया.

पूजा कमिटी ने ‘उस्तारिटो एलो’ नामक थीम की शुरूआत सेक्स वर्करों के सम्मान के लिए और उनके कामकाजी अधिकारों की डिमांड को लेकर की है. कमिटी की अध्यक्ष उत्तम साहा कहते हैं कि दशकों समाज में सेक्स वर्करों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि एक इंसान होने के नाते हम भूल गए हैं कि वे भी किसी की मां और बहन होती हैं. और वे समाज से मिल रही नफरत बिल्कुल भी उचित नहीं हैं.

पश्चिम बंगाल: दुर्गा पूजा के लिए 28 करोड़ देने पर ममता बनर्जी पर भड़के मुस्लिम उलेमा, भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे

इस बार घर बैठे उठा सकेंगे कोलकाता दुर्गा पूजा का लुत्फ, पंडाल से देवी मां के लाइव दर्शन कराएगा फेसबुक

 

Tags

Advertisement