आसाराम के बाद अब बेटे नारायण साईं ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा…

नाबालिग से रेप मामले में सजा काट रहे आसाराम बापू के बाद अब उनके बेटे नारायण साईं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जिस पर आज सुनवाई होगी.

Advertisement
आसाराम के बाद अब बेटे नारायण साईं ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा…

Admin

  • February 2, 2017 3:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नाबालिग से रेप मामले में सजा काट रहे आसाराम बापू के बाद अब उनके बेटे नारायण साईं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जिस पर आज सुनवाई होगी. 
 
दरअसल, नारायण साईं ने अपने ऊपर दर्ज किए गए बलात्कार के आरोपों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की है. नारायण साईं तीन साल से बलात्कार के आरोप में सूरत की जेल में बंद है. इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट अलग-अलग आधार पर साईं को जमानत देने से मना कर चुकी है. 
 
 
इसके अलावा नारायण साईं ने यूपी से दो सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. खबर है कि यह मामला भी आज कोर्ट में उठाया जा सकता है. नारायण साईं से पहले सुप्रीम कोर्ट आसाराम बापू को झटका देते हुए जमानत वाली याचिका सोमवार को ही खारिज कर चुकी है. बता दें कि आसाराम ने मेडिकल जांच के लिए जमानत की मांग की थी.
 
 
जिस पर कोर्ट ने जांच रिपोर्ट देखते हुए कहा था कि आसाराम की मेडिकल कंडीशन ऐसी नहीं है कि उन्हें जमानत दी जाए. आसाराम ने खुद ही बिना कोई कारण बताए MRI कराने से इंकार कर दिया है. इससे जाहिर होता है कि उनकी हालत इतनी खराब नहीं है. 
 
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, क्योंकि आसाराम ने जमानत पाने की खातिर देश की सबसे बड़ी अदालत में जाली दस्तावेज़ दाखिल किया था.
 

Tags

Advertisement