नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज अपना तीसरा बजट पेश किया. इस बजट के आने के साथ बहुत कुछ पहली बार हुआ. पहली बात तो ये कि इस बार बजट समय से बहुत पहले यानी 1 फरवरी को पेश हुआ जो पहली बार ही हुआ है.
इस बजट पर बनने वाले रिकॉर्ड्स की बात करें तो यह पहला मौका था जब 1 फरवरी को बजट पेश हुआ. साथ ही रेल और आम बजट एक साथ पेश हुआ. नॉन प्लान और प्लान एक्सपेंडिचर पहली बार हुआ.
वित मंत्री ने हर वर्ग को थोड़ा-बहुत देने की कोशिश की. हालांकि टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं किया गया लेकिन इनकम टैक्स में 5 लाख तक की छूट की बात है उसके टैक्स को 10 फीसदी से 5 फीसदी कर दिया.
इसका फायदा वेतनभोगी, सी और डी वर्ग के कर्मचारियों को होगा. किसानों को होगा. वहीं बजट में 2018 तक हर गांव को बिजली देने की भी बात की गई.
वीडियो में देखें पूरा शो