Advertisement

फैमिली गुरु: ये पांच उपाय दिलाएंगे कर्जे से मुक्ति

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में नवरात्र के शुरु होने से पहले पांच उपाय के बारे में बात की है. इन पांच महाउपाय को करने से हर तरह की दुख दूर हो जाएंगे. शनि दोष है ? शनिवार के दिन एक जलदार जटावाला नारियल लेकर उसे काले कपड़े में लपेटें. 100 ग्राम काले तिल, 100 ग्राम उड़द की दाल तथा 1 कील के साथ उसे बहते जल में प्रवाहित करें. ऐसा करना बहुत ही लाभकारी होता है.

Advertisement
Family guru: these jai madaan tips for Hanuman ji puja will bless you
  • October 8, 2018 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने नवरात्र शुरु होने से पहले पांच उपाय के बारे में बात की है. ये पांच उपाय आपको हर कर्ज से मुक्ति दिलाएगा. वहीं कल मंगलवार है अगर मंगलवार के दिन नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं. कुछ भोग जैसे लड्डू या गुड़-चना के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में चढ़ाएं. ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें तो सारा कर्ज दूर हो जाएगा.

पहला महाउपाय – क्या कर्जा नहीं उतार रहा ? एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं. कुछ भोग जैसे लड्डू या गुड़-चना के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में चढ़ाएं. ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें. आपको पता भी नहीं चलेगा इतनी असानी से आपका सारा कर्जा उतर जाएगा

दूसरा महाउपाय-नवरात्र में आपको करना होगा. क्या बिजनेस में आए दिन घाटा हो रहा है? कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हो तो गुरुवार के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान्न के साथ आस-पास के किसी भी विष्णु मंदिर में अपने संकल्प के साथ चढ़ा दें आपको जरुर फायदा होगा

तीसरा महाउपाय – क्या पैसा नहीं टिकता ? शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में एक जटावाला नारियल, गुलाब, कमल के फूल की माला, सवा मीटर गुलाबी, सफेद कपड़ा, सवा पाव चमेली, दही, सफेद मिष्ठान्न एक जोड़ा जनेऊ के साथ माता को चढ़ाएं इसके बाद मां की कपूर और देसी घी से आरती उतारें . श्रीकनकधारा स्तोत्र का जाप करें.

चौथा महाउपाय- नवरात्र का उपाय है. शनि दोष है ? शनिवार के दिन एक जलदार जटावाला नारियल लेकर उसे काले कपड़े में लपेटें. 100 ग्राम काले तिल, 100 ग्राम उड़द की दाल तथा 1 कील के साथ उसे बहते जल में प्रवाहित करें. ऐसा करना बहुत ही लाभकारी होता है.

पांचवा महाउपाय- किसी भी काम मे सफलता नहीं मिल रही ? कोई काम काफी प्रयास के बावजूद सफल नहीं हो पा रहा तो आप एक लाल सूती का कपड़ा लें और उसमें रेशेयुक्त नारियल को लपेट लें और फिर बहते हुए जल में प्रवाह कर दें. जिस वक्त आप इसे जल में बहा रहे हों उस वक्त उस नारियल से सात बार अपनी कामना जरूर कहें

फैमिली गुरु: काली मिर्च के ये पांच टोटके हर बुरी नजर बचाएंगे

फैमिली गुरु : घर भी सैलरी तो आती है लेकिन कहां जाती है ये पता नहीं, जानिए इसका जवाब

 

Tags

Advertisement