Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvENG : भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराया

INDvENG : भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराया

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 75 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 203 रनों का लक्ष्य दिया था.

Advertisement
  • February 1, 2017 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरू : बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 75 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 203 रनों का लक्ष्य दिया था.
 
203 की पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16 ओवर 3 गेंद में 127 पर ही ढेर हो गई. इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
 
 
वहीं टीम इंडिया की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए यजुवेंद्र चहल टी-20 इंटरनेशनल में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकटे झटके. यह उनका पहला टी-20 मैच मैच था. चहल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनोंं चुना गया.
 
विराट कोहली- 4 गेंद, 2 रन
लोकेश राहुल- 18 गेंद 22 रन
सुरेश रैना- 45 गेंद 63 रन
महेंद्र सिंह धोनी- 36 गेंद 56 रन
युवराज सिंह- 10 गेंद 27 रन
ऋषभ पंत- 3 गेंद 5 रन
हार्दिक पांड्या- 4 गेंद 11 रन
 
कानपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने बढ़त ले ली थी, लेकिन भारत ने नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 को जीतकर श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया था.
 
 
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में भारत ने इससे पहले तीन बार टी20 मैचों की सीरीज खेली और तीनों बार जीत दर्ज करने में सफल रहा है. भारत ने जनवरी-फरवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था.
 
भारत की टीम :-
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, सुरेश रैना, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मंदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, परवेज रसूल और अमित मिश्रा.
 
इंग्लैंड की टीम :-
इयोन मोर्गन (कप्तान), जोए रूट, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, जैक बॉल, लियाम डॉसन, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, डेविड विली और टाइमल मिल्स.

Tags

Advertisement