Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Union Budget 2017: सिर्फ शेर-ओ-शायरी का बजट, गरीबों के लिए कुछ नहीं- राहुल गांधी

Union Budget 2017: सिर्फ शेर-ओ-शायरी का बजट, गरीबों के लिए कुछ नहीं- राहुल गांधी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में बजट 2017 पेश कर दिया है, जिसकी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी आलोचना की है. राहुल गांधी ने कहा है कि इस बजट में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है.

Advertisement
  • February 1, 2017 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में बजट 2017 पेश कर दिया है, जिसकी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी आलोचना की है. राहुल गांधी ने कहा है कि इस बजट में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘इस बजट में केवस शेर-ओ-शायरी कही गई है, इसमें आम आदमी, किसान, गरीब और युवा के लिए कुछ भी नहीं है.’ उन्होंने इस बजट के लिए कहा कि इसमें कोई विजन नहीं है, कोई आइडिया भी दिखाई नहीं देता है.
 
 
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पहले भाषण में पीएम ने बुलेट ट्रेन की बात की, रेलवे सुरक्षा पर कुछ नहीं बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बदले में सरकार ने जनता को कुछ भी नहीं दिया.
 
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘पहली स्पीच में नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन का विजन दिया था, बुलेट ट्रेन नहीं आई, सेफ्टी रिकॉर्ड इस सरकार का सबसे खराब है, उसपर कुछ भी नहीं बोला गया. उम्मीद थी कि सरकार गरीबों, किसानों, बेरोजगारों के लिए कुछ करेगी, पर हुआ कुछ नहीं.’ उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की फंडिंग में भ्रष्टाचार दूर करने के किसी भी कदम का वह समर्थन करेंगे.
 
 
शिवसेना ने भी की टिप्पणी
वहीं शिवसेना ने भी बजट की आलोचना करते हुए कहा कि हर साल बजट पेश करने का मतलब क्या है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हर साल बजट पेश करने का क्या मकसद. क्या पिछले साल किए गए ऐलानों पर पूरी तरह से अमल किया गया?’
 
 
बता दें कि आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में 2017-18 के लिए आम बजट पेश कर दिया है. 

Tags

Advertisement