Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL मैच फिक्सिंग: 25 जुलाई को होगा श्रीसंत के भाग्य का फैसला

IPL मैच फिक्सिंग: 25 जुलाई को होगा श्रीसंत के भाग्य का फैसला

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई कर रही पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए 25 जुलाई की तारीख तय की है. 

Advertisement
  • June 29, 2015 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई कर रही पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए 25 जुलाई की तारीख तय की है. 

साथ ही पटियाला हाउस की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा ने जरूरत पड़ने पर मामले में स्पष्टीकरण के लिए 13 जुलाई की दी है. दिल्ली पुलिस ने 30 जुलाई, 2013 को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और उसके सहयोगी छोटा शकील को फिक्सिंग का आरोपी बताया गया था.

आईपीएल-6 में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले में पुलिस द्वारा दाखिल किए गए 6,000 पृष्ठ के आरोप-पत्र में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एस. श्रीसंत, अजीत चंदेला और अंकित चव्हाण का भी नाम शामिल है. आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत धोखाधड़ी तथा षडयंत्र रचने का आरोप है. इस मामले में दाऊद और शकील को पहले ही अपराधी घोषित किया जा चुका है और पुलिस भारत में दोनों की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है.

IANS

Tags

Advertisement