नई दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज 2017-18 के लिए मोदी सरकार का आम बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगे. जेटली का यह चौथा और संभवत: सबसे चुनौतीपूर्ण बजट माना जा रहा है.
साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि सांसद ई अहमद के निधन की वजह से आज बजट टल भी सकता है, लेकिन इस मामले पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने फैसला सुना दिया है. उन्होंने कहा है कि बजट आज ही पेश होगा.
हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर यह जानकारी दे दी है कि बजट आज ही पेश होगा और 11 बजे ही होगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे आज 11 बजे देखिए बजट 2017 का लाइव प्रजेंटेशन देते हुए.’
10 बजे सुमित्रा महाजन ई अहमद के निवास स्थान पर उनके परिवार से मिलने जाएंगी, जिसके बाद कहा जा रहा है कि बजट पर फैसला लिया जाएगा. 10 बजे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग भी है.
वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेटी लेकर संसद भवन पहुंच चुके हैं. उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है, इसके साथ ही बजट की कॉपियां भी संसद भवन पहुंच चुकी हैं. संसद पहुंचने से पहले अरुण जेटली वित्त मंत्रालय गए थे.
ये हैं बजट से उम्मीदें
इस बार के आम बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं. सबसे पहली उम्मीद यह है कि जेटली इस बार आयकर छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये करेंगे. साथ ही वह आवास रिण पर दिए गए ब्याज पर कटौती की सीमा को दो लाख रुपए से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर सकते हैं.
यहां भी पढ़ें- बजट से पहले समझिए टैक्स का हर गुणा-भाग
इसके अलावा चिकित्सा के लिए भी अधिक छूट दी जा सकती है. कर अधिकारियों और उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि कर छूट के अलावा बजट में सार्वभौमिक मूल आमदनी की घोषणा हो सकती है.
यहां भी पढ़ें- बजट से पहले समझिए टैक्स का हर गुणा-भाग