Advertisement
  • होम
  • खेल
  • यूथ ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में तुषार माने ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

यूथ ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में तुषार माने ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

Youth Olympic Games 2018: यूथ ओलंपिक गेम्स में भारत के निशानेबाज तुषार साहू ने भारत की झोली में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि तुषार माने फाइनल मुकाबले में 1.7 अंक से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए.फाइनल मुकाबले में तुषारने कुल 247.5 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया.

Advertisement
तुषार माने फाइनल मुकाबले में 1.7 अंक से गोल्ड पर निशाना लगाने से चूक गए.
  • October 7, 2018 11:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में रविवार को शुरू हुए यूथ ओलंपिक गेम्स में भारत के निशानेबाज तुषार साहू ने भारत का गौरव पूरे देश में बढ़ाया. निशानेबाज तुषार माने ने रविवार को यूथ ओलंपिक में भारत की झोली में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया. हालांकि तुषार माने फाइनल मुकाबले में 1.7 अंक से गोल्ड पर निशाना लगाने से चूक गए. फाइनल मुकाबले में तुषार माने ने कुल 247.5 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया.

गोल्ड मेडल पर कब्जा रूस के ग्रिगोरी शामाकोव ने किया. ग्रिगोरी ने कुल 249.2 अंक अर्जित किए. दरअसल फाइनल मुकाबले में दो स्टेज हुए. प्रतिस्पर्धा का कांस्य पदक सर्बिया के अलेस्का मिट्रोविक ने जीता. सर्बिया के अलेस्का मिट्रोविक ने कुल 227.9 अंक हासिल किए. भारतीय निशानेबाज तुषार माने इस स्पर्धा में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे.

बता दें कि इससे पहले हुए क्वालिफिकेशन राउंड में तुषार माने का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. भारतीय युवा निशानेबाज तुषार ने कुल 623.7 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया था. क्वालिफिकेशन में टॉप-8 में रहने वाले एथलीट को ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का टिकट मिलता है. तुषार ने फाइनल में 6 सीरीज में कुल 623.7 अंक प्राप्त किए थे. उन्होंने पहली सीरीज में 104.8, दूसरी सीरीज में 101.8, तीसरी में 104.2, चौथी में 104.0, पांचवीं में 103.8 और छठी सीरीज में 105.1 अंक हासिल किए थे.

India U19 vs Sri Lanka U19, Final: भारत का अंडर-19 एशिया कप पर छठी बार कब्जा, फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने घरेलू लिस्ट-ए मैच में शतक जड़कर लिया संन्यास

Tags

Advertisement