India U19 vs Sri Lanka U19, Final: अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत को श्रीलंका के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 144 रनों से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब जीता. हर्ष त्यागी को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली: भारत की अंडर-19 टीम ने पहले बैटिंग फिर हर्ष त्यागी की शानदार गेंदबाजी के दम पर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को मात देकर एशिया कप अपने नाम किया. भारत छठी बार एशिया कप का चैंपियन बना है. हर्ष त्यागी फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए काल बनकर आए और एक-एक उन्हें पवेलियन वापस भेजा. हर्ष त्यागी ने 10 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट झटके. हर्ष त्यागी को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अवार्ड मिलने के चेहरे बाद हर्ष त्यागी ने कहा कि पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी. हालात स्पिन गेंदबाजों की लिए बिल्कुल ठीक थे. मैंने अपनी गेंदबाजी के बेसिक्स के हिसाब से बॉलिंग की और कप्तान के साथ मिलकर बनाई योजना पर काम किया. जो सफल रही. पिछला मैच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा था. कोच ने हमारी गेंदबाजी में काफी सहायता की और वीडियो एनालिसिस के माध्यम से काफी हेल्प मिली. यहां खेलना हमेशा ही अच्छा अवसर होता है. वहीं पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के आवर्ड से सम्मानित किया गया.
वहीं गेंदबाजी में भारतीय अंडर-19 टीम ने मोहित जांगरा ने 1 और सिद्दरार्थ देसाई ने 2 विकेट झटके. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए फाइनल में मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की अंडर-19 टीम 38.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई. भारत ने फाइनल मुकाबला 144 रनों से अपने नाम किया.
Following the senior side's #AsiaCup2018 success, India's U19s today sealed the trophy at the #YouthAsiaCup! 🏆
➡️ https://t.co/UOrVPSaq3h pic.twitter.com/tIocnqUEou
— ICC (@ICC) October 7, 2018
All over! INDIA U19 clinch the #AsiaCup with a dominating 144 runs win over Sri Lanka U19 in the final. India remained unbeaten in the tournament.
IND 303/3 in 50 overs
SL 160 all out in 38.4 overs pic.twitter.com/dizJDno2y9— BCCI (@BCCI) October 7, 2018
U-19 Vinoo Mankad Trophy: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने झटके 5 विकेट, मुंबई को दिलाई जीत
https://youtu.be/_U11JQdMGnY