नई दिल्ली: बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली अपना तीसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रहे हैं. इसे उम्मीदों का बजट कहा जाए, आशाओं का बजट कहा जाए या नोटबंदी की इतनी बड़ी मुहीम के बाद जनता को क्या-क्या रिहायतें मिलने वाली हैं इसपर इंडिया न्यूज ने अपने खास शो इंडिया के बजट के जरिए बजट की नब्ज पकड़ने की कोशिश की.
आम आदमी को कल बजट से क्या राहत मिलने वाली है? क्या टैक्स का स्लैब कम होगा? क्या अलग-अलग तरह के टैक्स में राहत मिलेगी? क्या सर्विस टैक्स फिर बढ़ेगा?
नोटंबदी के बाद सरकार का ये पहला बजट है, लोगों को उम्मीद है कि नोटबंदी के बाद सरकार उन्हें कुछ राहत देगी लेकिन क्या वाकेई लोगों को बजट से राहत मिलेगी? हर साल सरकार की कोशिश होती है कि गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए नई योजनाओं को एलान करें.
नोटबंदी के बाद किसानों को भी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं क्योंकि नोटबंदी के दौरान किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में वित्त मंत्री के पिटारे से किसानों को क्या मिलेगा ये भी देखने वाली बात होगी. वीडियो में देखिए पूरा शो.