Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कमाई के मामले में भी ‘काबिल’ साबित हो रही है ऋतिक की फिल्म, रुस्तम का इतिहास दोहराने की तैयारी

कमाई के मामले में भी ‘काबिल’ साबित हो रही है ऋतिक की फिल्म, रुस्तम का इतिहास दोहराने की तैयारी

जब पिछले साल अगस्त में अक्षय कुमार की मूवी 'रुस्तम' और रितिक रोशन की मूवी 'मोहन जोदाड़ो' रिलीज हुई थीं, तो हर एक की निगाह मोहन जोदाड़ों पर थी. मेगा फिल्में बनाने के लिए मशहूर हो चुके आशुतोष गोवारीकर अरसे के बाद कोई फिल्म लेकर आ रहे थे और इतिहास के इस हिस्से को अभी तक छुआ भी नहीं गया था. आशुतोष की इस फिल्म से लाखों लोगों को काफी उम्मीदें भी थी.

Advertisement
  • January 31, 2017 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: जब पिछले साल अगस्त में अक्षय कुमार की मूवी ‘रुस्तम’ और रितिक रोशन की मूवी ‘मोहन जोदाड़ो’ रिलीज हुई थीं, तो हर एक की निगाह मोहन जोदाड़ों पर थी. मेगा फिल्में बनाने के लिए मशहूर हो चुके आशुतोष गोवारीकर अरसे के बाद कोई फिल्म लेकर आ रहे थे और इतिहास के इस हिस्से को अभी तक छुआ भी नहीं गया था. आशुतोष की इस फिल्म से लाखों लोगों को काफी उम्मीदें भी थी.
 
इस बार भी दो मेगास्टार के बीच ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जिस तरह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस में रुस्तम ने शुरूआत में पिछड़ कर बाद में मोहन जोदड़ो को मात दी, उसी तरह का मुकाबले में शाहरुख की ‘रईस’ के साथ दिख रही है ‘काबिल’. छठे दिन काबिल और रईस की कमाई का अंतर घटकर डेढ़ करोड़ के आसपास रह गया है.
 
यूं तो 6 दिन के बाद यानी सोमवार तक रईस 100.74 करोड़ और काबिल कुल 73.50 करोड़ ही कमा पाई है, दोनों के बीच का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अंतर 26 करोड़ से ज्यादा का है, लेकिन जिस तरह से हर दिन काबिल ने दोनों के बीच जो कमाई का अंतर लगातार कम किया है, उससे लगता है कि काबिल या तो रईस को पीछे छोड़ देगी या बराबरी पर आ जाएगी.
 
पीछे भी रही तो अंतर कोई खास नहीं रहेगा. ऐसे में हार रईस की मानी जाएगी क्योंकि काबिल को मल्टीप्लेक्सेज में 40 परसेंट ही स्क्रीन्स मिल पाईं थीं, उससे डेढ़ गुना ज्यादा स्क्रीन्स यानी 60 परसेंट रईस के हिस्से में आई थीं. राकेश रोशन जो पहले से ही रईस के मेकर्स से खफा थे, इससे और भी ज्यादा गुस्से में आ गए. इतना ही नहीं रईस ने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर तो ऐसा कब्जा किया है कि काबिल वहां रिलीज ही नहीं हो पाई है.
 
वाबजूद उसके काबिल लगातार पिक कर रही है. रिलीज के छठे दिन यानी सोमवार को काबिल ने जहां 6.04 करोड़ रुपए कमाए, वहीं रईस ने 7.5 करोड़ रुपए कमाए. यानी अंतर घट कर एक से डेढ करोड़ के बीच ही आ गया है, जबकि रईस के पास ज्यादा स्क्रीन्स हैं.
पहले दिन काबिल और रईस के बीच इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फासला दोगुना था, बुधवार यानी 25 जनवरी को रईस ने 20.42 करोड़ कमाए तो काबिल के खाते में सिर्फ 10.43 करोड़ आए, फासला था 10 करोड़ का.
 
दूसरा दिन 26 जनवरी छुट्टी का दिन था, दोनों फिल्मों ने कमाई बढ़ाई, लेकिन परसेंटेज में काबिल ने ज्यादा कमाई की. 26 जनवरी (गुरूवार) को रईस के हिस्से में 26.30 करोड़ आए तो काबिल के हिस्से में 18.67 करोड़ आए, यानी फासला घटकर 6 करोड़ से भी कम रह गया.
 
तीसरे दिन यानी शुक्रवार को रईस की कमाई आधी रह गई कुल 13.11 करोड़, तो काबिल ने भी बस 9.77 करोड़ कमाए, फासला रह गया करीब साढ़े तीन करोड़. वीकेंड पर पहला शनिवार फिर छुट्टी का दिन था, रईस की कमाई हुई 15.61 करोड़ यानी कमाई में दो करोड़ की बढ़ोत्तरी तो काबिल ने 4 करोड़ की बढ़ोत्तरी की, कमाए 13.54 करोड़ रुपए, कुल अंतर दो करोड़ का रह गया.
 
संडे के दिन पूरी छुट्टी थी, रईस ने कमाए 17.80 करोड़ रुपए तो काबिल ने कमाए 15.05 करोड़. सिंगल स्क्रीन्स पर भारी भीड़ ने शाहरुख के लिए फायदा किया, कुल अंतर 2 करोड़ 75 लाख का आ गया. लेकिन मंडे यानी छठे दिन के कलैक्शंस के बाद दोनों फिल्मों के बीच का ये अंतर फिर डेढ़ करोड़ से भी कम रह गया है.
 
हालांकि इंडियन बॉक्स ऑफिस कलैक्शंस के हिसाब से रईस 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और धुंआधार प्रमोशन कर रहे शाहरुख ने एक दिन पहले ही सक्सैज पार्टी दे डाली है, ताकि रईस लगातार खबरों में रहे. जबकि आमिर ने सक्सेज पार्टी दंगल के पौने दो सौ करोड़ कमाने के बाद दी थी.
 
काबिल की तरह ही रितिक भी अब अपनी फिल्म को लेकर ताबड़तोड़ प्रमोशन के लिए उतरे हैं. जब उनकी फिल्म को फिल्म समीक्षकों ने रईस से ज्यादा स्टार्स दिए, शायद ये कॉन्फीडेंस उनमें तब आया, या फिर शाहरुख की स्ट्रटेजी और बॉक्स ऑफिस पर घटते अंतर को देखकर.

Tags

Advertisement