मुम्बई: मुम्बई के पास ठाणे में एक चेन-स्नेचर की शादी में कई अपराधी शामिल हुए. मामले की जानकारी होने के बाद भी पुलिस मूक-दर्शक की तरह खड़ी रही और किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई.
ठाणे के अम्बिवली इलाके में तौफीक तेजी शाह इलियास ईरानी की शादी थी. जिस पर 20 पुलिस वालों का कड़ा पहरा था. तौफीक पर 25 से ज्यादा चेन-स्नैचिंग के मामले दर्ज है.
उसे पहली बार 2012 मकोका कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था. जमानत पर छूटने के एक बार फिर से 2016 में उस पर मकोका के तहत मुकदमा दर्ज हुआ. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था.
उसकी शादी की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने की सोची थी, पर पुलिस को इस बात का डर था कि इससे शादी में अफरा-तफरी की स्थिति बन जाएगी और कानून-व्यवस्था पर खतरा बन जाएगा.
ठाणे के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है. इस चेन-स्नेचर की शादी में लगभग 1000 लोग शामिल हुए थे. जिनमे से ज्यादातर खुद चेन-स्नेचर, चोर और लुटेरें थे.