भारतीय कप्तान विराट कोहली ने BCCI से अपील की है कि विदेशी दौरों पर क्रिकेटर्स के साथ पूरे वक्त के लिए उनकी वाइफ को रहने की इजाजत दी जाए. बोर्ड के वर्तमान नियम के मुताबिक क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ की वाइफ विदेशी दौरे पर दो सप्ताह तक साथ रह सकती हैं. इस बारे में कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने पुष्टि की है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुरोध किया है कि विदेशी दौरों पर प्लेयर्स के साथ पूरे समय के लिए उनकी पत्नियों को रहने की अनुमति प्रदान की जाए. बोर्ड के वर्तमान नियम के अनुसार क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ की पत्नियां विदेशी दौरे पर केवल दो सप्ताह तक साथ रह सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) के सूत्रों ने पुष्टि की है. प्रशासकों की समिति के सूत्रों ने कहा है कि कोहली ने इस बारे में अपील की है, लेकिन हम लोग अभी इस पर कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने बोड के एक अधिकारी से इस मामले को लेकर बातचीत की थी. विराट की ये अपील अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विनोद राय और डायना की अध्यक्षता वाली प्रशासकों की समिति (CoA) तक पहुंचा दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) ने कहा कि,’ ‘हां उन्होंने (विराट कोहील) ऐसा आवेदन किया है. लेकिन हम जल्द ही कोई फैसला नहीं ले रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इसका निर्णय बीसीसीआई के नए पदाधिकारी करेंगे. ये उन पर निर्भर करता है कि वह इस मामले में क्या निर्णय लेते हैं.
बता दें ही खिलाड़ियों के साथ ज्यादातर अवसर पर उनकी पत्नियों को देखा जाता है. हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी क्रिकेटर्स के साथ उनकी वाइफ को देखा गया था. इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा को मैदान पर चीयर्स करते देखा गया था.
Yes he requested but we are not going to take any decision soon,we have said we will leave it to the new office bearers. Policy will not change now: Committee of Administrators (CoA) Sources to ANI on Virat Kohli requests BCCI to allow wives for whole overseas tours pic.twitter.com/pEYyWmXl7H
— ANI (@ANI) October 7, 2018