Uttarakhand Investors Summit में पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनाईं सरकार की खूबियां, कांग्रेस पर कसा तंज

PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. पीएम ने अपनी सरकार की खूबियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद टैक्स सिस्टम मजबूत हुआ है और दोगुनी रफ्तार से राष्ट्रीय हाईवे बने हैं. कई राज्यों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स और हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है.

Advertisement
Uttarakhand Investors Summit में पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनाईं सरकार की खूबियां, कांग्रेस पर कसा तंज

Aanchal Pandey

  • October 7, 2018 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देहरादून में उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में लोगों को संबोधित किया. पहली बार आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा, हमने देश के टैक्स सिस्टम में सुधार किया और हम इसे ज्यादा तेज और पारदर्शी बनाने में जुटे हुए हैं. दिवालिया कानून के बाद देश में बिजनेस करना ज्यादा आसान हो गया है और बैंकिंग सिस्टम भी मजबूत हुआ है. पीएम ने कहा, पिछले साल ही भारत में करीब-करीब 10 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ है. यानी औसतन 27 किलोमीटर प्रतिदिन की रफ्तार से.

पहले की सरकार के मुकाबले यह दोगुना है.अपनी सरकार की खूबियां गिनाते हुए पीएम ने कहा, कई शहरों में नई मेट्रो, हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट, डेडिकेटेड प्रेट-कॉरिडोर का भी काम चल रहा है. सरकार 400 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण भी कर रही है. भारत में एविएशन सेक्टर भी रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से जीएसटी सबसे बड़ा टैक्स सुधार है. आज भारत में हाउसिंग फॉर अॉल, पावर फॉर अॉल, क्लीन फ्यूल फॉर अॉल, हेल्थ फॉर अॉल, बैंकिग फॉर अॉल जैसी अलग-अलग योजनाएं पूरी होने की ओर बढ़ रही हैं. पीएम मोदी ने कहा, क्षमता, नीति और प्रदर्शन ही विकास का स्रोत है.

पीएम ने कहा, आयुष्मान भारत योजना की वजह से भी भारत में मेडिकल सेक्टर में निवेश की बहुत बड़ी संभावना बनी है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में टायर-टू टायर-थ्री शहरों में नए अस्पताल बनेंगे, पूरा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा. पीएम मोदी ने कहा, क्षमता, नीति और प्रदर्शन ही विकास का स्रोत है और न्यू इंडिया, इन्वेस्टमेंट का बेहतरीन डेस्टिनेशन है और डेस्टिनेशन उत्तराखंड इस स्पिरिट का चमकदार हिस्सा है. उन्होंने कहा, उत्तराखंड देश के उन राज्यों में हैं, जो न्यू इंडिया, जनसांख्यिकीय विभाजन का प्रतिनिधित्व करते हैं.

भाषण के दौरान पीएम ने फूड प्रोसेसिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा, फूड प्रोसेसिंग को भी महत्व दिया जा रहा है. इस सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार ने फूड प्रोसेसिंग में 100 प्रतिशत FDI को भी मंजूरी दी है. दुनिया के कई बड़े ब्रांड आज मेक इन इंडिया का हिस्सा है। वहीं अॉटोमोबाइल सेक्टर में भी भारत बहुत तेजी से विकास कर रहा है.

UP: पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को गाली का ऑडियो वायरल, भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले राजस्थान की CM वसुंधरा राजे का ऐलान- किसानों को देंगे मुफ्त बिजली, कांग्रेस ने उठाए सवाल

देखें वीडियो:

Tags

Advertisement