वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को कार्यकारी अटॉर्नी जनरल सैली याट्स को बर्खास्त कर दिया. सैली की नियुक्ति ओबामा प्रशासन के समय हुई थी. बता दें कि पिछले हफ्ते सैली ने जस्टिस डिपार्टमेंट के अटॉर्नियों को ट्रंप के विवादित इमिग्रेशन आदेश का बचाव नहीं करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद ट्रंप सैली से खफा बताए जा रहे थे.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने येट्स को बर्खास्त करने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि येट्स की जगह ट्रंप ने डाना बोनटे को नया कार्यकारी अटॉनी जनरल नियुक्त किया है जो कि वर्जिनिया की अटॉनी जरनल थीं. इसके अलावा ट्रंप ने कार्यवाहक अमेरिकी आव्रजन एवं सीमाशुल्क प्रमुख को हटाया है.
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिका के रिफ्यूजी कार्यक्रम को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. साथ ही सात मुस्लिम-बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में आने पर पाबंदी लगा दी गई थी. इस फैसले की दुनिया भर में आलोचना हुई थी.