India vs West Indies: पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी देख खुश हुए कप्तान विराट कोहली

India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पारी और 272 रनों से हराया. विराट कोहली ने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले भारतीय पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने पहला शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की.

Advertisement
India vs West Indies: पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी देख खुश हुए कप्तान विराट कोहली

Aanchal Pandey

  • October 6, 2018 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

राजकोट: सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पारी और 272 रनों से शिकस्त दी. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी. जवाब में बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 181 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के बुलाया. इसके बाद फिर एक बार वेस्टइंडीज की टीम 196 रनों पर सिमट गई.

भारत की तरफ से टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले पृथ्‍वी शॉ ने 134, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 139, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100, रिषभ पंत ने 92 और चेतेश्‍वर पुजारा ने 86 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का पहला शतर पूरा किया. अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पृथ्वी शॉ ने 154 गेंदों पर ताबड़तोड़ 134 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 19 चौके लगाए.

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जमकर तारीफ की. मैच के बाद विराट कोहली ने कि मैं टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुश हूं. खासकर पृथ्वी शॉ और रवींद्रा जडेजा से. विराट ने कहा कि पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा, यह देखकर अच्छा लगा. विराट ने कहा कि पृथ्वी ने मौके को दोनों हाथों से भुनाया है. टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर यह मेरे लिए अच्छी बात है. वहीं विराट ने रवींद्र जडेजा की भी जमकर तारीफ की.

https://www.instagram.com/p/BolmczkgLGg/?hl=en&taken-by=virat.kohli

India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को मात देकर दर्ज की पारी के हिसाब से टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी जीत

WI 196/10, India vs West Indies, 1st Test 3rd Day Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराया

Tags

Advertisement