Madhya Pradesh Assembly Elections 2018: एमपी में एक चरण में 28 नवंबर को वोटिंग,11 दिसंबर को मतगणना और नतीजे

Madhya Pradesh Assembly Elections 2018: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव, मतगणना, और नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को सिंगल फेस में चुनाव होगा. 11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
Madhya Pradesh Assembly Elections 2018: एमपी में एक चरण में 28 नवंबर को वोटिंग,11 दिसंबर को मतगणना और नतीजे

Aanchal Pandey

  • October 6, 2018 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Madhya Pradesh Assembly Elections 2018: चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच प्रदेशों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर एक चरण में 28 नवंबर को चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने राज्य में एक चरण में चुनाव कराने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच राज्यों के चुनाव की तिथियां घोषित की हैं. मध्य प्रदेश समेत सभी पांचों राज्यों में 11 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव की तारीख की घोषणा में देरी पर भी चुनाव आयोग ने सफाई दी है. चुनाव आयोग ने कहा कि एक राज्य (तेलंगाना) में चुनाव की तारीख पर निर्णय न होने के चलते घोषणा में देरी हुई है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने चुूनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि तेलंगाना और राजस्थान में एक चरण में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश और मिजोरम में भी एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान किया जाना तय किया गया है. यहां पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान तीन बार से मुख्यमंत्री हैं. उनका कार्यकाल 2019 में खत्म हो रहा है इससे पहले ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार राज्य में बीजेपी ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया है तो कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया है. चुनाव आयोग ने कहा कि चुनावों में वोटों की पारदर्शिता के लिए ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा.

Madhya Pradesh, Mizoram, Rajasthan, Chhattisgarh & Telangana Assembly Elections Announcement Live Updates: 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का एेलान, जानिए किस राज्य में कब होगी वोटिंग

 

Tags

Advertisement