छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग, 11 दिसंबर को मतगणना और नतीजे

Chhattisgarh Assembly Elections 2018: चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 90 सीटों वाले राज्य में दो चरणों में चुनाव होगा. यहां 12 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे एक साथ 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग, 11 दिसंबर को मतगणना और नतीजे

Aanchal Pandey

  • October 6, 2018 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में 12 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश और मिजोरम में भी एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान किया जाना तय किया गया है. सभी राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों से बीजेपी की सरकार है. डॉक्टर रमन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हैं. इस बार भी यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में डॉक्टर रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी ने यहां 49 सीटों पर कब्जा जमाते हुए सरकार बनाई थी. उस साल कांग्रेस को 39 सीटें मिली थीं. एक सीट पर बसपा के प्रत्याशी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने यहां जीत दर्ज की थी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि सभी बूथों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ-साथ इस बार सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी. सभी बूथों पर VVPAT मशीनें भी लगाई जाएंगी. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू कर दी गई है. मध्य प्रदेश में फर्जी वोटर आईडी कार्ड की खबरों पर ओपी रावत ने कहा कि अभी तक इस तरह की कोई भी शिकायत आयोग को नहीं मिली है. भविष्य में अगर शिकायत मिलती है तो चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करेगा. आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी.

Madhya Pradesh, Mizoram, Rajasthan, Chhattisgarh & Telangana Assembly Elections Announcement Live Updates: 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का एेलान, जानिए किस राज्य में कब होगी वोटिंग

 

 

Tags

Advertisement