नई दिल्ली: आखिरी गेंद पर जीत के बाद जश्न में डूबा हिंदुस्तान, लेकिन इसकी पटकथा कब लिखी गई, कब हो गई थी टीम इंडिया की जीत पक्की. वो शायद आपको नहीं पता होगा. हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले है, जिसको देखकर आप मान लेंगे ये टीम तो कमाल की है, और हर समय उसके हर खिलाड़ी के दिलोदिमाग में बस जीत ही बसी रहती है.
सबसे पहले हम बात करेंगे भारतीय पारी के वे 17वें ओवर जब ड्रेसिंग रूम में विराट रणनीति बना रहे थे. ये देखिए कैसे नेहरा के साथ बैठे कोहली किसी को लगातार समझा रहे हैं. ये है आखिरी ओवर के हीरो जसप्रीत बूमराह. विराट कोहली जसप्रीत बूमराह को क्या बोल रहे हैं, इसके बारे में हम आपको बताएंगे उससे बेहतर विराट के खासमखास रवि शास्त्री की जुबानी सुन लीजिए. इसका असर क्या हुआ उसके लिए आपको कुछ आकंड़े दिखाते हैं.जिसको देख आप सीना गर्व से फूल जाएगा.
बूमराह ने आखिरी 2 ओवर में 9 डॉट बॉल के साथ सिर्फ 4 रन दिए और 2 कीमती विकेट भी लिए ये भारत का टी-ट्वेंटी में आखिरी ओवर में सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव है. जबकि टीम इंडिया ने अपने टी-20 इतिहास के दूसरे सबसे छोटे स्कोर ((144 रन ))का भी बचाव नागपुर टी-20 में ही किया है.
जीत के बाद विराट कोहली और जसप्रीत बूमराह ने बताया कि एक-दूसरे के लिए क्या कहा. वैसे इस जीत में ड्रेसिंग रूम की रणनीति का अहम किरदार रहा, जबकि आखिरी ओवर में धोनी-नेहरा की छोटी सी मीटिंग, नेहरा का बूमराह को धोनी का संदेश पहुंचाना, विराट कोहली का धोनी से बार-बार सलाह लेना.