Advertisement

Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar Episode: बिग बॉस 12 के घर में गोविंदा की एंट्री, सलमान खान के साथ करेंगे जमकर मस्ती

Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar Episode: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के घर में आज एक्टर गोविंदा की एंट्री हो रही है. इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में सलमान खान और उनके पार्टनर गोविंदा जमकर मस्ती संग ड़ांस करते भी नजर आएंगे. इसके अलावा आज वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान पूरे हफ्ते का हिसाब करते हुए घरवालों की क्लास लगाते दिखेंगे.

Advertisement
Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar Episode: बिग बॉस 12 के घर में गोविंदा की एंट्री, सलमान खान के साथ करेंगे जमकर मस्ती
  • October 6, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar Episode बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 6 अक्टूबर एपिसोड: बिग बॉस 12 वीकेंड का वार में आज सलमान खान अपने पार्टनर गोविंदा के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. दरअसल, बॉलीवुड एक्टर गोविंद अपनी अपकमिंग फिल्म फ्राइडे के प्रमोशन के लिए आज बिग बॉस के सेट पर पहुंचे हैं. जी हां बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में सितारों की एंट्री शो को और भी खास बना देती है. आज सलमान के शो में चार चांद लगाने आए हैं गोविंदा. बता दें कि सलमान खान और गोविंदा की सुपरहिट जोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म पार्टनर में नजर आ चुकी है.

दरअसल बिग बॉस 12 सलमान खान वीकेंड का वार के आज 6 अक्टूबर के एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. बिग बॉस 12 के प्रोमो वीडियो में सलमान खान और गोविंदा बिग बॉस के घर में नजर आ रहे हैं, जो कि बेहद मजेदार है. दरअसल, बिग बॉस के घर में सलमान और गोविंदा एक ही बैड से सोकर उठते हुए नजर आ रहे हैं और जैसे ही दोनों एक-दूसरे को देखते हैं तो चौंक जाते हैं और खुशी के मारे झूमने लगते हैं. 

इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में सलमान खान और गोविंदा अपने बीते दिनों को याद करते हुए पार्टनर के टाइटल सॉन्ग पर जमकर ड़ांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसके बाद सलमान और गोविंदा को भूख लगती है. इस दौरान मैन्यू पढ़ते हुए गोविंदा का पुराना अंदाजा दर्शकों का फिर से दिल जीत लेगा. यहां देखें बिग बॉस 12 वीकेंड का वार सलमान खान और गोविंदा के साथ. 

Watch here Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Salman Khan and Govinda Special 

Barc Ratings: TRP की रेस में TOP 10 से बाहर हुआ बिग बॉस 12, कसौटी जिंदगी की ने 10वें नंबर पर बनाई जगह

Bigg Boss 12: रोमांस के मामले में अनूप जटोला ने युवाओ को किया फेल, घुटनों पर बैठ जसलीन मथारू को कह दिया आई लव यू

https://youtu.be/xMsA40wxaH4

 

Tags

Advertisement