नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल उस कर का जो आम आदमी की कमर तोड़ रहा है. यानि इनकम टैक्स. बजट पेश होने को है और हर बार की तरह मिडिल क्लास इस बात पर टकटकी लगाए बैठा है कि इस बार क्या टैक्स स्लैब में कोई इज़ाफ़ा करेगी.
आम आदमी जो इनकम टैक्स से लेकर सर्विस टैक्स, इनटरटेनमेंट टैक्स, सेल्स टैक्स, वैल्यू ऐडेड टैक्स और न जाने कौन कौन से टैक्स देकर सरकार का ख़जाना भरता है वो बजट के वक्त उम्मीद लगाता है कि सरकार भी उसके लॉकर को भरने के लिए कुछ तो सोचेगी और इस बार तो उम्मीद ज्यादा है क्योंकि नोटबंदी में आम आदमी में लाइन में लग लगकर सरकार की कालेधन के खिलाफ़ मुहिम में साथ दिया.
अब उसके मन में सवाल है कि इस सहयोग के बदले इस बजट में उसे क्या मिलने जा रहा है. अगर कालाधन आ गया और सरकारी खजाना भर गया तो क्या सरकार आम आदमी को टैक्स में छूट देकर उसे अपना खजाना भरने का मौका देगी औऱ सूटबूट की सरकार का आरोप झेल रही मोदी सरकार क्या सूटबूट वालों यानि बड़े उद्योगपतियों से ज्यादा कर वसूलेगी.
(वीडियो में देखें पूरा शो)