श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सैक्टर में हिमस्खलन की चपेट से बचाए गए पांच जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए हैं. उनका इलाज श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में किया जा रहा था. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दो अलग-अलग घटनाओं में बर्फ में दबने की वजह से 15 जवान शहीद हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी को ये पाचों जवान माछिल सैक्टर में आए हिमस्खलन में फंस गए थे जिन्हें सेना ने युद्धस्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला था.
रविवार को आर्मी के हवाले से खबर आई थी कि कुपवाड़ा में हिमस्खलन के दौरान बर्फ में दबे सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सेना ने कहा था कि सभी जवानों का आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है और पिछले चार दिनों में एक मेजर और 19 जवान बर्फ में दबकर शहीद हो चुके हैं.