पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी हो गया है. घोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद 5 साल में बेरोजगारी को पूरी तरह से खत्म करने का वादा किया गया है.
घोषणा पत्र को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में जारी किया.
इस दौरार पारसेकर ने कहा कि यदि बीजेपी की सरकार बनी तो अगले पांच साल में बेरोजगारी का नामोनिशान नहीं रहेगा. राज्य को पूरी तरह से बेरोजगारी मुक्त बनाया जाएगा. घोषणा पत्र में औषधि, रोजगार सृजन उद्योगों, इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विनिर्माण एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को बढ़ावा देना का वादा किया गया है.
साथ ही बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि कृषि कार्ड से संबंधित एक प्रतिशत की कम ब्याज दर पर सभी कृषि आधारित गतिविधियों के लिए कर्ज की सुविधा दी जाएगी. बता दें कि गोवा में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होगा.