PM पद की उम्मीदवारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- अगर सहयोगी दल चाहेंगे तो जरूर बनूंगा

एक अंग्रेजी अखबार के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद यदि सभी सहयोगी दल चाहेंगे तो वह जरूर प्रधानमंत्री बनेंगे. राहुल गांधी ने कहा अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वह मैं तीन काम करूंगा. पहला काम छोटे और लघु उद्यमियों को मजबूत करूंगा. दूसरा कार्य किसानों को इस बात का अहसास दिलाउंगा कि वह अहम हैं. मेडिकल और शैक्षणिक संस्थान बनांएगे.

Advertisement
PM पद की उम्मीदवारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- अगर सहयोगी दल चाहेंगे तो जरूर बनूंगा

Aanchal Pandey

  • October 5, 2018 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के बाद यदि सभी सहयोगी दल चाहेंगे तो वह जरूर PM बनेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष का मानना है कि इस बार आम चुनावों में को कांग्रेस को काफी ज्यादा सीटें मिलेंगी. लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी के इस बयान ने राजनीतिक पारा बढ़ गया है.

एक अंग्रेजी अखबार के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब कहा कि विपक्षी दलों के साथ बातचीत करने के बाद यह निर्णय किया गया कि चुनाव में दो चरण की प्रक्रिया होगी. पहले चरण में हम मिलकर BJP को मात देंगे. वहीं चुनाव के बाद दूसरे चरण में हम प्रधानमंत्री के बारे में कोई निर्णय करेंगे.

2019 लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां अगर एक साथ होती है तो क्या PM का उम्मीदवार राहुल गांधी होंगे? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर गठबंधन सहयोगियों ने चाहा तो मैं जरूर बनूंगा. बता दें कि उनसे उनसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय उनके उस बयान का हवाला देते हुए प्रश्न किया गया था जिसमें राहुल ने कहा था कि अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी हुई तो वह PM बनेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वह मैं तीन काम करूंगा. पहला काम छोटे और लघु उद्यमियों को मजबूत करूंगा. दूसरा कार्य किसानों को इस बात का अहसास दिलाउंगा कि वह अहम हैं. मेडिकल और शैक्षणिक संस्थान बनांएगे.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, आजादी की लड़ाई में बीजेपी-RSS नेताओं के घर का एक कुत्ता तक नहीं मरा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले कांग्रेस को चुनाव में आती है भीमराव अंबेडकर की याद

Tags

Advertisement