नई दिल्ली: दुनिया का हर मुल्क अपनी हिफाजत के लिए एक ताकतवार फौज खड़ी करता हैं लेकिन अगर फौज का मुखिया कोई सनकी हो तो उसकी सनक का शिकार खुद उसकी फौज भी हो जात है.
आज दो ऐसे मुल्कों की सरकार है जहां उन जवानों को जिस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है उसे सनक के अलावा और कुछ कहा ही नहीं जा सकता. ये है दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह किम जोंग. इनकी फौज को फौज कहना शायद गलत होगा क्योंकि किम जोंग ने फौज के नाम पर ये कातिल पालतू जानवर पाल रखे हैं.
इस पागल तानाशाह ने फौज के नाम पर कातिलों की पूरी टोली पाल रखी है और फौजी ट्रेनिंग के नाम पर इंसानी शरीर को लोहा बनाने की ट्रेनिंग देता है. नॉर्थ कोरिया का मिलिट्री ट्रेनिंग बेस यही वो जगह है जहां किम जोंग इंसानों को किलिंग मशीन बनाता है.
(वीडियो मे देखें पूरा शो)