Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: कारोबार को लग गई है किसी की नजर तो अपनाएं ये अचूक महाउपाय

फैमिली गुरु: कारोबार को लग गई है किसी की नजर तो अपनाएं ये अचूक महाउपाय

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में आज के 5 महाउपाय में जरूरी विषयों के बारे में बताया गया. एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बेटी की शादी, कारोबार में तरक्की, बच्चे की सेहत और डिप्रेशन से जुड़े पांच महाउपाय बताए.

Advertisement
jai madaan 5 upay on business tips
  • October 5, 2018 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने रोजाना के तरह आज भी सरल और असरदार 5 उपाय बताए. एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बेटी की शादी, कारोबार में तरक्की, बच्चे की सेहत और डिप्रेशन से जुड़े पांच महाउपाय बताए. रोजाना साधारण और सरल उपाय कर आप घर की समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं

महाउपाय – 1: क्या बेटी की शादी नहीं हो रही ?
हर सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर “ऊं सोमेश्वराय नमः” का जाप करते हुए दूध मिले जल को चढ़ाये और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला जप करे ! विवाह की सम्भावना शीघ्र बनती नज़र आयेगी.

महाउपाय – 2: दुकान और कारोबार नहीं बढ़ रहा
शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोडा सा गेहूं का आटा रख दें ! ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नही .

महाउपाय – 3: क्या बच्चे का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता ?
अगर आपकी सेहत ठीक नहीं रहती है तो डॉक्टरों को दिखाने के साथ-साथ एक काला रेशमी डोरा लें ! “ऊं नमोः भगवते वासुदेवाय नमः” साथ ही इस मंत्र का जाप करते हुए उस डोरे में थोड़ी थोड़ी दूरी पर सात गांठें लगायें. उस डोरे को बच्चे के गले या कमर में बांध दें. लेकिन डॉक्टर से इळाज करते रहें. इलाज के साथ ये उपाय करना है.

महाउपाय – 4: क्या डिप्रेशन से परेशान हैं ?
अगर आप डिप्रेशन से परेशान हैं तो इतवार की रात को सोते समय अपने सिरहाने की तरफ 325 ग्राम दूध रख कर सोंए. सोमवार को सुबह उठ कर सबसे पहले इस दूध को किसी कीकर या पीपल के पेड को अर्पित कर दें. यह उपाय 5 रविवार तक लगातार करें ! लाभ होगा. लेकिन डिप्रेशन हो तो डॉक्टर को जरुर दिखाते रहे इलाज बहुत जरुरी है.

महाउपाय – 5: क्या फंसा हुआ धन नहीं मिल रहा ?
अगर आपका फंसा हुआ धन नहीं मिल रहा तो रोज़ सुबह नहाने के बाद सूरज को जल अर्पण करें. उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें और सूर्य भगवान से पैसे वापिसी की प्रार्थना करें. इसके साथ ही “ओम आदित्याय नमः “ का जाप करें.

फैमिली गुरु: सरसो के तेल का ये अचूक उपाय आपको बनाएगा धनवान

फैमिली गुरु: पैसों की तंगी को दूर करेगा ये महाउपाय

Tags

Advertisement