Advertisement

Bigg Boss 12: अनूप जलोटा- जसलीन मथारु के प्यार में आए ट्विस्ट के बाद रोमांटिक डेट पर एक दूसरे के साथ करेंगे डांस

Bigg Boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में आज जसलीन मथारु और अनूप जलोटा के बीच रोमांस पनप रहा है. दोनों स्पेशल डेट पर एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस कर रहे है. अनूप जलोटा गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु को गुलाब का फूल देकर प्रपोज करने वाले है. आज के एपिसोड में अनूप जलोटा और जसलीन मथारु के बीच रोमांटिक डेट और प्यार भरी बातें नजर आने वाली है.

Advertisement
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा- जसलीन मथारु के प्यार में आए ट्विस्ट के बाद रोमांटिक डेट पर एक दूसरे के साथ करेंगे डांस
  • October 5, 2018 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारु के रिश्ते में नए मोड़ आ रहे हैं. बिग बॉस के दिए टास्क दौरान अनूप जलोटा को एलिमिनेशन से बचाने के लिए जसलीन मथारु को अपने मेकअप, कपड़े और बालों का बलिदान देना था. लेकिन अनूप जलोटा से ज्यादा उन्हें अपना मेकअप औक कपड़े प्यारे थे. जसलीन मथारु की इस हरकत से दुखी इस हफ्तेअनूप जलोटा ने उनसे ब्रेकअप करने का फैसला किया.

लेकिन अब दोनों एक बार फिर प्यार की पींगे बढ़ाते नजर आने वाले है. बिग बॉस 12 के आज के एपिसोड में अनूप जलोटा और जसलीन मथारु को बिग बॉस एक स्पेशल डेट पर भेजेंगे जहां फैंस को दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. ब्लू और पिंक लहंगे में सजी जसलीन मथारु काफी खूबसूरत लग रही है.

तो अनूप जलोटा भी सूट बूट में अपनी उम्र से आधे हो गए है और जवान नजर आ रहे हैं. दोनों रोमांटिक गाने सांसों को सांसों में एक दूसरे का हाथ पकड़कर डांस कर रहे है, तो अनूप जलोटा भी पूरे फिल्मी अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु को घूटने के बल बैठ गुलाब देकर आई लव यू बोल रहे है. वहीं जसलीन मथारु अनूप जलोटा से कहती है कि दोनों ने आजतक कोई रोमांटिक डांस नहीं किया है. 

बिग बॉस में जसलीन मथारु-अनूप जलोटा का रोमांस धोखा है, स्क्रिप्टेड है भजन सम्राट की लव स्टोरी

Bigg Boss 12: श्रीसंत ने बनाया बिग बॉस के घर को जंग का मैदान, रोमिल चौधरी को दी मारने की धमकी

https://www.youtube.com/watch?v=1fA5A0d8zBE

https://www.youtube.com/watch?v=1fA5A0d8zBE

Tags

Advertisement