Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस के फाइनल से पहले इस कंटेस्टेन्ट ने छोड़ा घर

बिग बॉस के फाइनल से पहले इस कंटेस्टेन्ट ने छोड़ा घर

कलर्स चैनल का फेमस रियालिटी शो बिग बॉस का आज फाइनल है लेकिन फाइनल के ठीक पहले खबर यह आ रही है कि एक कंटेस्टेंट ने घर छोड़ दिया है. बता दें कि आज रात बिग बॉस 10 के फाइनल में इस रिऐलिटी शो का 10वां विनर घोषित कर दिया जाएगा

Advertisement
  • January 29, 2017 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कलर्स चैनल का फेमस रियालिटी शो बिग बॉस का आज फाइनल है लेकिन फाइनल के ठीक पहले खबर यह आ रही है कि एक कंटेस्टेंट ने घर छोड़ दिया है. बता दें कि आज रात बिग बॉस 10 के फाइनल में इस रिऐलिटी शो का 10वां विनर घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन फाइनल से कुछ घंटे पहले ही 4 में से एक फाइनलिस्ट ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया. यह फाइनलिस्ट कोई और नहीं, बल्कि मनु पंजाबी हैं.
 
 
जयपुर के बिजनसमैन मनु ने 10 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया. हर साल की तरह इस साल भी फाइनल से ठीक पहले हर फाइनलिस्ट को 10 लाख रुपये का ऑफर देकर शो छोड़ने को कहा गया और मनु पंजाबी ने पैसे का ऑफर स्वीकार कर लिया. मनु के बाद अब मानवीर गुर्जर, बानी जे और लोपामुद्रा के बीच बिग बॉस की ट्रोफी की जंग होगी.
 
 
बिग बॉस के फाइनल में शो के होस्ट सलमान खान तीनों फाइनलिस्टों के साथ मिलकर खूब धमाल करेंगे. सात ही बॉलिवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ‘काबिल’ को-स्टार यामी गौतम के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी पहुंचेंगे. इनके अलावा मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और जैसमीन भसीन जैसे कलर्स के कुछ जाने-माने चेहरे भी दिखेंगे.
 

Tags

Advertisement