Diwali Chhath Puja Special Trains list 2018: भारतीय रेलवे ने दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे लगभग हर बार स्पेशल ट्रेन चलाता है. इस बार कुछ ट्रेन की घोषणा पहले ही कर दी है. यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर अपना टिकट बुक करा सकते हैं.
नई दिल्ली. Diwali 2018 Special Train: दिवाली को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दिवाली पर आप भी अपने घर जा रहे हैं तो साउथ और वेस्ट रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है ताकि, यात्रियों को सफर के दौरान भीड़ से निजात मिल सके. यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in.पर यात्री अपनी अग्रिम टिकट बुक करा सकते हैं. इसके साथ ही रिजर्वेशन भी करा सकते हैं.
Diwali, Chhath Puja 2018 Special Train: दक्षिणी रेलवे की विशेष ट्रेनें:
दक्षिणी रेलवे ने सात विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. तिरुनेलवेली से तांबाराम जाने वाली सुविधा स्पेशल (ट्रेन नं 82622) 8 नवंबर को शाम 6.15 बजे तिरुनेलवेली स्टेशन से प्रस्थान करेगी. तांबाराम से तिरुनेलवेली जाने वाली सुविधा स्पेशल (ट्रेन नं 06013) तांबाराम से 1 नवंबर को शाम 3 बजे चलेगी. दोनों ट्रेनें कोविलपट्टी, सतूर, विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची, वृद्धाचलम, विल्लुपुरम और चेंगलपेट स्टेशन पर रुकेंगी. ये दोनों विशेष ट्रेनें वन एसी टियर 2, थ्री एसी टियर -3, नौ स्लीपर क्लास, छह जनरल सेकेंड क्लास और दो लगेज कम ब्रेक वैन कोच से लैस होंगी.
चेन्नई सेंट्रल से कोयंबटूर जाने वाली सुविधा स्पेशल (ट्रेन नं 82619) 3 नवंबर को शाम 8:40 बजे चेन्नई सेंट्रल से चलेगी. जबकि कोयंबटूर से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली (ट्रेन नंबर 82620) 6 नवंबर को कोयंबटूर से 7 बजे प्रस्थान करेगी. दोनों ट्रेनों में टू एसी 3-स्तरीय, 14 स्लीपर क्लास और दो सामान-सह-ब्रेक वैन कोच होंगे. दोनों ट्रेन अराकोणम, कटपाडी, जोलारपेप, सेलम, इरोड और तिरुपुर में स्टॉप के अलावा, वापसी ट्रेन (ट्रेन नंबर 82620) पेरामपुर में भी रुककर चलेगी.
चेन्नई सेंट्रल से कोयंबटूर जाने वाली स्पेशल फेयर (ट्रेन नंबर 06017) 5 नवंबर को 8:40 बजे चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से प्रस्थान करेगी. कोयंबटूर से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली विशेष ट्रेन (ट्रेन नंबर 06018) 6 नवंबर को कोयंबटूर से शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी. दोनों ट्रेनें अराकोणम, कटपाडी, जोलारपेप, सालेम, इरोड और तिरुपुर में रुककर चलेंगी, जबकि ट्रेन नं 06018 पेरामंबुर, एर्नाकुलम में भी रुककर जाएगी.
एर्नाकुलम-यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष (ट्रेन नंबर 06548) एर्नाकुलम से शाम 3 बजे प्रस्थान करेगी. एर्नाकुलम की ट्रेन सेवा 17 अक्टूबर को शुरू होगी और 17 नवंबर, 24, 31, 7 नवंबर, 14 को कुल 5 यात्राओं के साथ 14 नवंबर को समाप्त होगी. ट्रेन दोनों तरफ से कृष्णराजपुर, बंगारपेट, तिरुपट्टूर, सेलम, इरोड, तिरुपुर, कोयंबटूर, पलक्कड़, ओटापालम, त्रिशूर, अलुवा और एर्नाकुलम टाउन पर रुककर चलेगी.
Diwali, Chhath Puja 2018 Special Train पश्चिमी रेलवे की विशेष ट्रेनें:
पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) ने मुंबई में बांद्रा टर्मिनस से अहमदाबाद और इलाहाबाद तक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पश्चिमी रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बांद्रा-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन (ट्रेन संख्या 09092) 29 अक्टूबर, 5 और 12 नवंबर को चलेगी. ट्रेन बांद्रा (टी) से 12.20 मध्यरात्रि (शनिवार को) चलेगी और उसी दिन रात 08.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में (ट्रेन संख्या 09030) अहमदाबाद स्टेशन से शनिवार रात 9.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 अक्टूबर, 5 और 12 नवंबर को चलेगी. इसमें एसी II टियर, एसी III टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे. ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद और नडियाद स्टेशनों पर रुककर चलेगी.
इलाहाबाद में साप्ताहिक विशेष ट्रेन (ट्रेन संख्या 09017), बांद्रा (टी) से 04.45 बजे (गुरुवार) को प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.50 बजे इलाहाबाद जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन 3 और 10 नवंबर को चलेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 09018 इलाहाबाद स्टेशन से 10.25 बजे शुक्रवार को चलेगी और शनिवार को 15.45 बजे बांद्रा पहुंचेगी. यह ट्रेन 4 और 11 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से बोरिवली, वापी, उधना, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपारीय, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी जेएन, सतना और माणिकपुर स्टेशन पर रुककर चलेगी.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 साल में यात्रियों ने चुराए 2 लाख तौलिए और हजारों बेडशीट-पिलो कवर
जरा सी लापरवाही और तेज रफ्तार मुंबई लोकल ट्रेन से फिसली युवती, VIDEO वायरल
https://www.youtube.com/watch?v=Y174t-F9tcE