नई दिल्ली : समुद्र में फंसी एक चीनी नौका को इंडियन नेवी ने बचाने में मदद की. एक चीनी नौका बिजली और जरुरी चीजों के के खत्म हो जाने से बीच समुद्र में घिर गई थी. भारतीय नौसेना के एक पोत ने उसकी मदद की.
चीनी नौका सलालह से लगभग 400 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की ओर फंस गई थी उसमें दो चीनी नागरिक सवार थे. नौका कोलंबो से जिबूती जा रही थी. इंडियन नेवी ने नौका से मदद की पुकार सुनी और तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंची.
घटना शनिवार नौ बजे की है. इंडियन नेवी ने चीनी नौका को बिजली की आपुर्ति बहल कराई और10 दिन का राशन पानी भी मुहैया कराया.