India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच के राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैं में भारतीय बल्लेबाजों ने विंडीज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. टेस्ट मैच के पहले दिन डेब्युटैंट पृथ्वी शॉ ने शतक जड़ा. पृथ्वी सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. उनसे पहले मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं.
नई दिल्ली. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में खेला जा रहा है. भारत की ओर से इस टेस्ट मैच में मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. पृथ्वी शॉ ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़कर ये साफ कर दिया है कि आने वाला समय उनका है. टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने 134 रनों की धुआंधार पारी खेली.
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ दुनियां के सातवें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने इस मैदान पर शतक जड़े हैं. जाहिर है नवंबर 2016 में सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 124, मोईन अली 117, बेन स्टोक्स 118 और एलियस्टर कुक ने 130 शतक जड़े. वहीं भारत की तरफ से इसी टेस्ट मैच में मुरली विजय 126 और चेतेश्वर पुजारा ने 124 रनों की शतकीय पारियां खेली थी. कुल मिला कर पृथ्वी टीम इंडिया की तरफ से इस मैदान पर शतक ठोंकने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं.
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट महज 3 रनों पर गिर गया. उसके बाद पृथ्वी शॉ ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मोर्चा संभाला और इन दोनों बल्लेबाजों ने 206 रनों की साझेदारी निभाई. पुजारा जहां 86 रन बनाकर आउट हुए वहीं पृथ्वी शॉ 134 रनों की मैराथन पारी खेलकर देवेंद्र बिशू का शिकार बने.
शतकवीर पृथ्वी शॉ का बिहार कनेक्शन, दादा जी गया में चलाते हैं कपड़ों की दुकान
पृथ्वी शॉ के धमाकेदार शतक से चहका सोशल मीडिया, 2019 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की कर डाली मांग
https://youtu.be/qFEgjT9Kys4